Vastu Tips for Home: बुरे दिनों से बचाएंगी ये छोटी-छोटी बातें

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 31 Dec, 2021 08:33 AM

vastu tips for home

कुछ खास वास्तु नियम होते हैं, जिनका ध्यान रोज़मर्रा के जीवन में रखा जाए तो बहुत सारी जानी-अनजानी समस्याओं से बचा जा सकता है। यदि परिवार का हर सदस्य इन महत्वपूर्ण बातों को ध्यान में रखेगा तो जीवन

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Vastu Tips for a Happy, Positive and Ideal Home: कुछ खास वास्तु नियम होते हैं, जिनका ध्यान रोज़मर्रा के जीवन में रखा जाए तो बहुत सारी जानी-अनजानी समस्याओं से बचा जा सकता है। यदि परिवार का हर सदस्य इन महत्वपूर्ण बातों को ध्यान में रखेगा तो जीवन में किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा और सुख-समृद्धि बढ़ेगी।

PunjabKesari Vastu Tips for Home
मुख्यद्वार के पास कभी कूड़ादान न रखें। इससे पड़ोसी शत्रु हो जाएंगे।
 
सूर्यास्त के समय किसी को भी दूध, दही या प्याज मांगने पर न दें, इससे घर की उन्नति समाप्त हो जाती है।

छत पर कभी भी अनाज या बिस्तर न धोएं। इससे ससुराल से संबंध खराब होने लगते हैं। हां सुखा जरूर सकते हैं।
 
PunjabKesari Vastu Tips for Home
फल खूब खाओ स्वास्थ्य के लिए अच्छे हैं लेकिन उसके छिलके कूड़ादान में न डालें बल्कि बाहर फैंके इससे मित्रों से लाभ होगा।

माह में एक बार किसी भी दिन घर में मिश्री युक्त खीर बनाकर परिवार सहित एक साथ खाएं अर्थात जब पूरा परिवार घर में इकट्ठा हो उसी समय खीर खाएं तो मां लक्ष्मी की जल्दी कृपा होती है।
PunjabKesari Vastu Tips for Home
रात्रि में सोने से पहले रसोई में बाल्टी भर कर रखें। इससे कर्ज से शीघ्र मुक्ति मिलती है और यदि बाथरूम में बाल्टी भरकर रखेंगे तो जीवन में उन्नति के मार्ग में बाधा नहीं आएगी।

बृहस्पतिवार के दिन घर में कोई भी पीली वस्तु अवश्य खाएं। हरी वस्तु न खाएं तथा बुधवार के दिन हरी वस्तु खाएं लेकिन पीली वस्तु बिल्कुल न खाएं इससे सुख-समृद्धि बढ़ेगी।

रात्रि को जूठे बर्तन कदापि न रखें। चाहें तो इन्हें पानी से निकाल कर रख सकते हैं। ऐसा करने पर आप हानि से बचोगे।

स्नान के बाद गीले या एक दिन पहले के प्रयोग किए गए तौलिए का प्रयोग न करें। इससे संतान हठी व परिवार से अलग होने लगती है, अपनी बात मनवाने लगती है। अत: रोज साफ-सुथरा और सूखा तौलिया ही प्रयोग करें।
PunjabKesari Vastu Tips for Home
IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!