JEE में ड्रॉपआउट,  65 हजार छात्र नहीं देंगे एडवांस परीक्षा

Edited By pooja,Updated: 09 May, 2018 03:07 PM

65000 students out in jee advanced examination

आई.आई.टी. से बी.टैक करके इंजीनियर बनने का सपना देखने वाले युवाओं को उनके लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए सरकार ने इस वर्ष अहम कदम उठाए हैं। इस श्रृंखला में शायद ऐसा पहली बार ही

नई दिल्ली: आई.आई.टी. से बी.टैक करके इंजीनियर बनने का सपना देखने वाले युवाओं को उनके लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए सरकार ने इस वर्ष अहम कदम उठाए हैं। इस श्रृंखला में शायद ऐसा पहली बार ही होगा कि 20 मई को होने वाले जे.ई.ई. एडवांस में निर्धारित संख्या से 7,024 अधिक परीक्षार्थियों को शामिल होने का अवसर मिलने जा रहा है। 

जानकारी के मुताबिक जे.ई.ई. एडवांस के लिए इस बार 2,31,024 परीक्षार्थियों ने क्वालीफाई किया है। जेईई मेन में पास होने वाले 2.31 लाख उम्मीदवारों में से 32 फीसदी यानि करीब 65000 उम्मीदवारों ने जेईई एडवांस परीक्षा के लिए आवेदन ही नहीं किया।

बता दें कि आईआईटी-एनआईटी जैसे संस्थानों में एडमिशन के लिए पहले जेईई मेन परीक्षा और फिर जेईई एडवांस परीक्षा में पास होना आवश्यक होता है। इस साल जेईई मेन परीक्षा में 2.31 लाख उम्मीदवार पास हुए थे, जिन्हें जेईई एडवांस के लिए आवेदन करना था, लेकिन इस साल सिर्फ 1.60 लाख उम्मीदवारों ने ही इसके लिए आवेदन किया है।


 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!