एडवेंचर स्पोर्ट्स पेशेवरों की बड़ी मांग, 12th के बाद एडवेंचर स्पोर्ट्स में बना सकते है करियर

Edited By Isha,Updated: 13 Dec, 2018 01:46 PM

adventure creates a huge demand for sports professionals

अगर आपको भी प्रकृति के करीब रहना पसंद है और आप इसमें करियर बनाना चाहते हैं तो आप एडवेंचर स्पोर्ट्स की दुनिया में करियर बना सकते हैं। केंद्र सरकार टूरिज्म को बढ़ावा दे रही है इसके कारण

नई दिल्लीः अगर आपको भी प्रकृति के करीब रहना पसंद है और आप इसमें करियर बनाना चाहते हैं तो आप एडवेंचर स्पोर्ट्स की दुनिया में करियर बना सकते हैं। केंद्र सरकार टूरिज्म को बढ़ावा दे रही है इसके कारण एडवेंचर स्पोर्ट्स के पेशेवरों की मांग भी बड़ी है। इसके अलावा नेशनल जियोग्राफिक, डिस्कवरी, एएक्सएन और एनिमल प्लेनेट जैसे चैनल्स में भी एडवेंचर स्पोर्ट्स प्रोफेशनल्स की मांग बढ़ी है।

5cbb6e43b6d367c44834c8af47997eb3.jpg
क्या है एडवेंचर स्पोर्ट्स

इसे एक्शन स्पोर्ट्स,ऐग्रो स्पोर्ट्स और एक्सट्रीम स्पोर्ट के नाम से भी जाना जाता है। इसके खेलों को संबंधित वो काम शामिल हैं जिनमें बड़े खतरे भी हो सकते हैं। इनमें मुख्य रूप से एअर स्पोर्ट्स, लैंड स्पोर्ट्स और वॉटर स्पोर्ट्स शामिल हैं। 

एअर स्पोर्ट्स

बंजी जंपिंग, पैराग्लाइडिंग, स्काई डाइविंग और स्काई सर्फिग आदि।

लैंड स्पोर्ट्स

रॉक क्लाइम्बिंग, स्केट बोर्डिग, माउंटेन बाइकिंग, स्कीइंग, स्नो बोर्डिग और ट्रैकिंग आदि।

वाटर स्पोर्ट्स 

 स्कूबा डाइविंग, व्हाइट वाटर राफ्टिंग, कायकिंग, केनोइंग, क्लिफ डाइविंग, स्नॉर्केलिंग और याट रेसिंग आदि।

33.jpg

रोज़गार के मौके
इस फील्ड में सबसे ज्यादा मौके रोजगार एडवेंचर स्पोर्ट्स कंपनियां देती हैं। इस फील्ड में लोगों के पास काम में बदलाव करके भी रोजगार और अपनी पेशेवर रुचि को बरकरार रखने का विकल्प होता है। वह स्कूलों के साथ मिलकर स्टूडेंट्स के लिए आऊटडोर एजुकेशन प्रोग्राम संचालित कर सकते हैं, तो पर्सनल ट्रेनर और कैजुअल टूर गाइड के रूप में भी काम कर सकते हैं। इसके अलावा वह अपनी निजी एडवेंचर स्पोर्ट्स कंपनी भी शुरू कर सकते हैं। कुछ लोग तो इस क्षेत्र में काम करने के लिए दुनिया की सैर करने का विकल्प भी चुनते हैं।

 

इन भूमिकाओं में मिलेगा काम
एडवेंचर स्पोर्ट्स इंस्ट्रक्टर, एडवेंचर स्पोर्ट्स एथलीट, आउटबाउंड ट्रेनिंग फेसिलिटेटर एंड ट्रेनर, एडवेंचर स्पोर्ट्स फोटोग्राफर, एडवेंचर टूरिज्म फैसिलिटेटर, एडवेंचर कैंप काउंसलर, एक्स्ट्रीम स्पोर्ट्स स्पेशलिस्ट,वाटर एंड एरो स्पोर्ट्स स्पेशलिस्ट, ट्रैकिंग एंड माउंटेन गाइड,एडवेंचर टूर गाइड, सफारी गाइड व वाइल्डलाइफ एंड ट्रैवल फोटोग्राफर व समर कैंप काउंसलर के रोल में भी आप काम कर सकते हैं।

 

कमाई
इस फील्ड में आप कई काम कर सकते हैं ऐसे में आपके पास अच्छी कमाई करने के शानदार मौके रहते हैं। ऐसे में आप 25 से 30 हजार रूपये तक असानी से कमा सकते हैं।  

 

34.jpg

प्रमुख संस्थान

हिमालयन माउंटेनियरिंग इंस्टीटय़ूट, दार्जिलिंग

संपर्क - 0354 225 4087

https://hmidarjeeling.com/

 

नेहरू इंस्टीटय़ूट ऑफ माउंटेनियरिंग, उत्तरकाशी

संपर्क - 01374 222 123

http://www.nimindia.net/

 

जवाहर इंस्टीटय़ूट ऑफ माउंटेनियरिंग, जम्मू और कश्मीर

संपर्क - 01936 243 002

http://www.jawaharinstitutepahalgam.com/

 

हिमालयन एडवेंचर इंस्टीटय़ूट, मसूरी

संपर्क - 099972 92015

http://www.himadven.com/

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!