रामपुर बुशहर में आयोजित हुई अग्निवीर भर्ती रैली, 3 से 9 सितंबर तक चला आयोजन

Updated: 01 Oct, 2024 02:06 PM

agniveer recruitment rally held in rampur bushahr

सेना के मुख्यालय 136 इन्फेंट्री ब्रीगेड की शिंगो रेजिमेंट द्वारा आयोजित अग्निवीर भर्ती रैली में शिमला, सोलन, सिरमौर और किन्नौर जिलों के 2828 पंजिकृत उम्मीदवारों ने भाग लिया। यह रैली उन उम्मीदवारों के लिए थी जिन्होंने पहले से ही लिखित परीक्षा पास की...

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सेना के मुख्यालय 136 इन्फेंट्री ब्रीगेड की शिंगो रेजिमेंट द्वारा आयोजित अग्निवीर भर्ती रैली में शिमला, सोलन, सिरमौर और किन्नौर जिलों के 2828 पंजिकृत उम्मीदवारों ने भाग लिया। यह रैली उन उम्मीदवारों के लिए थी जिन्होंने पहले से ही लिखित परीक्षा पास की थी। भर्ती में शिमला के अधिकारियों के साथ-साथ पालमपुर, चरखी दादरी और अम्बाला के भर्ती कार्यालयों ने भी योगदान दिया। यह रैली 03 से 09 सितंबर 2024 तक चली और इसका आयोजन प्रिथी सैन्य स्टेशन, अवेरी पट्टी, रामपुर बुशहर में हुआ था। 

तकनीकी नवाचार और सुविधाएं

इस रैली में कई इनोवेशन देखे गए जिनमें पहली बार डिजिटल/इलेक्ट्रॉनिक समय सूचक बोर्ड की व्यवस्था की गई। इससे उम्मीदवार दौड़ के दौरान दूर से ही अपना समय देख सकते थे। पूरी रैली प्रक्रिया की CCTV के माध्यम से निगरानी की गई जिससे किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की संभावना को कम किया जा सके।

रैली स्थल पर उम्मीदवारों के लिए विशेष सुविधाओं का ध्यान रखा गया। दिशाबोर्ड और विशाल रोधी टेंट की व्यवस्था की गई जिसमें दूरदराज से आए उम्मीदवारों के लिए रातभर ठहरने और भोजन की व्यवस्था की गई थी। भर्ती के लिए एंट्री प्रत्येक सुबह साढ़े तीन बजे की गई और उम्मीदवारों को सुरक्षित रूप से भर्ती ग्राउंड तक पहुंचाया गया।

आयोजन का प्रभाव
उम्मीदवारों ने विशेष बनियान पहनकर दौड़ और अन्य परीक्षणों में भाग लिया। उनके ऊपर विशेष स्टीकर लगाए गए ताकि प्रक्रिया को सुगम बनाया जा सके। हर दिन उम्मीदवारों को भोजन और जल की व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी। इस रैली के दौरान युवा उम्मीदवारों के बीच उत्साह और जोश देखने को मिला। उन्होंने भारत मां की सेवा में समर्पण का प्रण लिया और क्षेत्र के युवाओं में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ। भर्ती कार्यालय शिमला, शिंगो रेजिमेंट और जिला प्रशासन शिमला के समन्वित प्रयासों से यह सफल आयोजन हिमाचल प्रदेश के युवाओं के लिए एक प्रेरणा का स्रोत बना।

Source:Navodaya Times

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!