Bihar Vidhan Sabha Recruitment 2019: LDC, असिस्‍टेंट व ड्राइवर के 79 पदों पर निकली भर्तियां

Edited By Updated: 14 Aug, 2019 09:42 AM

bihar vidhan sabha recruitment 2019 for 79 ldc assistant and driver posts

बिहार विधारसभा परिषद की ओर से असिस्‍टेंट...

नई दिल्‍ली: बिहार विधारसभा परिषद की ओर से असिस्‍टेंट, LDC, ड्राइवर और सेक्‍योरिटी गार्ड के कुल 79 पदों पर आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है।  

पद विवरण
पदों की संख्या -79 पद
पद का नाम-असिस्‍टेंट
लोवर डिवीजन क्‍लर्क 
सेक्‍योरिटी गार्ड
ड्राइवर

ये हैं जरुरी तारीखें 
आवेदन प्रक्रिया शुरू: 19 अगस्‍त 2019
एप्‍लीकेशन फीस जमा करने की प्रक्रिया: 19 अगस्‍त 2019
आवेदन की आखिरी तारीख: 8 सितंबर 2019
ऑनलाइन फीस जमा करने की आखिरी तारीख: 8 सितंबर 2019

आयु सीमा
असिस्‍टेंट पद - न्‍यूनतम 21 वर्ष, अधिकतम 37 साल
अन्‍य पद- न्‍यूनतम 18 साल और अधिकतम 37 साल

आवेदन शुल्‍क
जनरल/OBC/दूसरे राज्‍यों के उम्‍मीदवार- 600
SC/ST/PH/महिलाएं(बिहार)-150

चयन प्रक्रिया और परीक्षा 
सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा आयोजित करेगा, जो कि कंप्‍यूटर आधारित होगा। इसमें क्‍वालिफाई करने वाले उम्‍मीदवारों का हिन्‍दी और अंग्रेजी का टाइपिंग टेस्‍ट होगा। इसके साथ में उन्‍हें MS Office word processing test भी देना होगा, इसके बाद ही उनका चयन मुख्‍य परीक्षा के लिये होगा। मेरिट लिस्‍ट हिन्‍दी और अंग्रेजी के टाइपिंग टेस्‍ट और मुख्‍य परीक्षा के आधार पर जारी की जाएगी।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!