CBSE ने बच्चों को पढ़ाई करवाने के लिए सांझे किये स्कूलों को सुझाव

Edited By Riya bawa,Updated: 07 Apr, 2020 05:04 PM

cbse suggests shared schools to get children to study

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से बचाव के लिए पूरा देश लॉकडाउन कर दिया गया है। ऐसे में सभी राज्यों के स्कूल बंद कर दिए गया है। स्कूल बंद के कारण बच्चों को ऑनलाइन माध्यम पढ़ाई करवाई जा रही है...

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से बचाव के लिए पूरा देश लॉकडाउन कर दिया गया है। ऐसे में सभी राज्यों के स्कूल बंद कर दिए गया है। स्कूल बंद के कारण बच्चों को ऑनलाइन माध्यम पढ़ाई करवाई जा रही है। ऐसी परिस्थितियों को देखते हुए अभी कहा नहीं जा सकता कि लॉकडाउन की तिथि आगे बढ़ेगी या नहीं। लेकिन पढ़ाई से बच्चे बोर ना हों, इसके लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने स्कूल को कुछ सुझाव दिए हैं। 

CBSE

जॉयफुल लर्निंग
सीबीएसई ने स्कूलों को जॉयफुल लर्निंग (आनंदपूर्ण तरीके) से पढ़ाई कराने पर फोकस करने के लिए कहा है। उन्हें एनसीईआरटी के वैकल्पिक शैक्षणिक कैलेंडर का इस्तेमाल करने की सलाह दी है जो गतिविधियों के जरिये आनंदपूर्ण तरीके से सीखने पर जोर देता है।

ये है कुछ खास सुझाव 
-सीबीएसई ने एनसीईआरटी द्वारा पहली से बारहवीं के छात्रों के लिए विकसित वैकल्पिक शैक्षणिक कैलेंडर का पालन करने की सलाह दी है।
-यह कैलेंडर विशेष रुप से उन गतिविधियों के आधार पर विकसित किया गया है जो आनंदपूर्ण तरीके से सीखने पर जोर देती हैं।
- बोर्ड का मानना है कि ऐसे में जब बच्चा घर में है तो उसे रचनात्मक और आनंदपूर्वक पढ़ाई कराई जा सकती है।
- बोर्ड ने रसोईघर को सीखने के लिए सबसे अच्छी लैब बताया है। इससे वह मिलनसार भी बनेगा और उसमें चीजों को देखकर सीखने की क्षमता का विकास होगा।
- स्कूल अपने विद्यार्थियों के माता-पिता से कहें कि वह रसोई के काम में हिस्सा लेने के लिए उन्हें प्रेरित करें। इससे ना केवल वह खाना पकाना सीखेंगे बल्कि वर्गीकरण, संगठन, मात्रा, अनुपात, स्वच्छता, समय, पोषण के संबंध में भी सीखेंगे। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!