Edited By pooja,Updated: 25 Feb, 2019 02:53 PM

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (एफएमएस) में इसबार छात्राओं के औसत पैकेज में 2018 के मुकाबले 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (एफएमएस) में इसबार छात्राओं के औसत पैकेज में 2018 के मुकाबले 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
पिछले साल छात्राओं का औसत सालाना पैकेज 21.30 लाख था,जो इससाल बढ़कर 25.10 लाख प्रतिवर्ष तक पहुंच गया है। वहीं छात्रों की बात करें तो उनके पैकेज में 4.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है,पिछले साल (2018) के औसत 20.90 लाख के पैकेज के मुकाबले इसबार 21.80 लाख रुपए साला का पैकेज मिला है। पिछले कई सालों की तरह इसबार भी एफएमएस में 100 प्रतिशत छात्रों को नौकरी के अवसर उपलब्ध हुए है। इसके साथ ही दो विद्याॢथयों को अधिकतम 48 लाख रुपए सालाना का पैकेज मिला है,जिसमें एक छात्रा भी शामिल है। 2017-19 सत्र के विद्यार्थियों के सालाना औसत पैकेज में 2018 के मुकाबले 10 फीसद वृद्धि हुई है।
दिसम्बर 2018 से जनवरी 2019 तक चले कैंपस प्लेसमेंट के दौरान देश-दुनिया की बड़ी-बड़ी कंपनियां एफएमएस के परिसर पहुंचीं। इनमें उबर, डिलॉइट, ईवाइ, फीडबैक इंफ्रा, फ्लिपकार्ट, अमेरिकन एक्सप्रेस, एक्सेंचर, पेटीएम, अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट, सियोमी, विप्रो आदि शामिल रहीं। कंसङ्क्षल्टग कंपनियों ने जहां 18 फीसद विद्यार्थियों को नौकरी दी। वहीं वित्त से संबंधित कंपनियों ने 16 फीसद विद्यार्थियों को नौकरी के अवसर उपलब्ध कराए।
13 फीसद विद्यार्थी प्रबंधन के क्षेत्र की कंपनियों से जुड़े। इतना ही नहीं ई-कॉमर्स, आइटी और ऑपरेशंस भूमिका में नौकरी के अवसर पिछले साल के मुकाबले 140 फीसद अधिक मिले हैं। इस साल अमेजन, उबर, पेटीएम और माइक्रोसॉफ्ट ने 54 विद्यार्थियों को नौकरी का मौका दिया। 216 विद्याॢथयों के बैच में से 198 प्लेसमेंट में बैठे जिन्हें 68 कंपनियों की ओर से 210 नौकरियों के अवसर मिले। 18 विद्यार्थियों ने खुद को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए प्लेसमेंट से अलग रखा।
एफएमएस से मिली जानकारी के मुताबिक उबर कंपनी ने आस्था चावला और कुणाल श्रीवास्तव को 48 लाख रुपए सालाना का पैकेज दिया है। इस साल विद्यार्थियों को औसतन 23.20 लाख रुपए पैकेज मिला है जबकि 2018 में यह 21.10 लाख रुपए रहा था। 42 विद्यार्थियों को 25 लाख रुपए सालाना से ज्यादा पैकेज प्राप्त हुआ। शीर्ष 100 विद्यार्थियों को औसतन 27 लाख रुपए सालाना का पैकेज प्राप्त हुआ।