GATE 2019: 1 सितंबर से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, जाने पूरा शैड्यूल

Edited By bharti,Updated: 18 Jul, 2018 01:54 PM

gate 2019 application process will start from 1st september complete schedule

पीजी इंजिनियरिंग कोर्सेज जैसे आईआईटी, नीट द्वारा संचालित एमटेक, एमई में दाखिले के लिए ली ...

नई दिल्ली : पीजी इंजिनियरिंग कोर्सेज जैसे आईआईटी, नीट द्वारा संचालित एमटेक, एमई में दाखिले के लिए ली जाने वाली वाली परीक्षा ग्रेजुएट एप्टीट्यूट टेस्ट इन इंजीनियरिंग यानी (GATE) 2019 के लिए एग्जाम शैड्यूल जारी कर दिया गया है। इस साल (GATE) 2019 का आयोजन इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी (आईआईटी) मद्रास करेगा। अगले साल इसका आयोजन 2,3,9 और 10 फरवरी को होगा जिस दौरान 24 विषयों की ऑनलाइन परीक्षा होगी। इसका स्कोर तीन सालों तक वैध रहेगा। इस साल परीक्षा का आयोजन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ गुवाहाटी दुारा किया गया था।  

योग्यता 
गेट 2019 के लिए कोई आयु सीमा नहीं है। कैंडिडेट ने इंजिनियरिंग/टेक्नॉलजी में बैचलर की डिग्री पूरी कर ली हो या विज्ञान के किसी उपयुक्त विषय में मास्टर की डिग्री पूरी कर ली हो या फिर प्रोग्राम के फाइनल इयर में हो। 

पेपर का पैटर्न
गेट 2019 के सभी पेपर्स की अवधि तीन घंटे की होगी। कुल 100 मार्क्स के 65 सवाल होंगे। चूंकि परीक्षा ऑनलाइन होगी इसलिए समय खत्म होने पर कंप्यूटर की स्क्रीन खुदबखुद बंद हो जाएगी। एग्जाम में दो सेक्शंस होंगे। पेपर में जनरल ऐप्टिट्यूड (15 मार्क्स), इंजिनियरिंग मैथमेटिक्स (10-13 मार्क्स) और कैंडिडेट को कोर इंजिनियरिंग एरिया से सवाल होंगे। सवाल बहुविकल्पीय और रिक्त स्थानों को भरें, दो तरह के होंगे। बहुविकल्पीय सवालों के गलत जवाब पर नेगेटिव मार्किंग होगी वहीं रिक्त स्थानों को भरने वाले सवाल में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। 

महत्वपूर्ण तारीखें 
आवेदन शुरू होने की तारीख: 1 सितंबर, 2018 
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख: 21 सितंबर, 2018 
परीक्षा के शहर बदलने के लिए आग्रह की आखिरी तारीख: 16 नवंबर, 2018 
ऐडमिट कार्ड उपलब्ध होंगे: 4 जनवरी, 2019 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!