बिहार की यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएट्स व इंजीनियर के कई पदों पर निकली भर्तियां

Edited By Sonia Goswami,Updated: 07 Mar, 2019 10:58 AM

graduates and engineers in various universities of bihar university recruitment

सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साऊथ बिहार ने नॉन टीचिंग स्टाफ के विभिन्न पदों पर आवेदन मांगे हैं।

एजुकेशन डेस्कः सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साऊथ बिहार ने नॉन टीचिंग स्टाफ के विभिन्न पदों पर आवेदन मांगे हैं। कुल 38 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें इंटरनल ऑडिट ऑफिसर, चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर, असिस्टेंट रजिस्ट्रार, प्राइवेट सेक्रेटरी समेत अन्य पद शामिल हैं। इन पदों पर डेपुटेशन/ सीधी भर्तियां की जाएंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2019 है। उसके बाद आवेदन की हार्ड कॉपी को डाक के माध्यम से भेजना होगा। आवेदन की प्रति स्वीकार होने की अंतिम तिथि 06 अप्रैल 2019 है। रिक्त पदों, योग्यता और आवेदन प्रक्रिया से संबंधित अधिक जानकारी इस प्रकार है : 

इंटरनल ऑडिट ऑफिसर, पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : केन्द्र/ सरकार सरकार में ऑडिट और अकाउंट्स सर्विस या समकक्ष पद पर कार्य करने का अनुभव हो।  
- ऑडिट और अकाउंट्स विभाग में लेवल 11 पर नियमित न्यूनतम तीन वर्ष का कार्यानुभव हो। या
- संबंधित क्षेत्र में लेवल 10 पर नियमित पांच वर्ष कार्य करने का अनुभव हो। 
वेतनमान : पे मेट्रिक्स-स्तर 12 (सातवें वेतन आयोग के अनुसार)

PunjabKesari

चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर, पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : संबंधित क्षेत्र में लेवल 7 या उससे अधिक पर नियमित पांच साल का अनुभव हो।
वेतनमान : पे मेट्रिक्स-स्तर 11 (सातवें वेतन आयोग के अनुसार)

असिस्टेंट रजिस्ट्रार, पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : किसी भी विषय में न्यूनतम 55% अंकों या समकक्ष ग्रेड के साथ मास्टर डिग्री प्राप्त हो।

मैडीकल ऑफिसर (महिला), पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : मैडीकल काऊंसिल ऑफ इंडिया से एमबीबीएस डिग्री प्राप्त हो।
- संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम तीन वर्ष का अनुभव प्राप्त हो।

असिस्टेंट डायरेक्टर ऑफ फिजिकल एजुकेशन, पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : न्यूनतम 55% अंकों के साथ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स/ फिजिकल एजुकेशन/ स्पोर्ट्स साइंस में मास्टर डिग्री प्राप्त हो।
- उपरोक्त योग्यता के साथ नेट/ स्लेट/ सेट परीक्षा पास हो। या उपरोक्त विषय में पीएचडी हो। या
- ऐसे अभ्यर्थि जो एशियाई खेल या कॉमनवेल्थ गेम्स पदक विजेता हो और साथ ही जिनके पास कम से कम पोस्ट-ग्रेजुएशन स्तर पर डिग्री है।
वेतनमान (उपरोक्त तीन पद) : पे मेट्रिक्स-स्तर 10 (सातवें वेतन आयोग के अनुसार)
आयु सीमा (उपरोक्त तीन पद) : अधिकतम 40 वर्ष।

PunjabKesari

प्राइवेट सेक्रेटरी, पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : किसी भी विषय में बैचलर डिग्री हो।
- पर्सनल असिस्टेंट के पद पर न्यूनतम तीन वर्ष का अनुभव हो।
- इंग्लिश शॉर्टहैंड गति 120 शब्द प्रति मिनट या हिन्दी शॉर्टहैंड गति 100 शब्द प्रति मिनट हो।
- इंग्लिश टाइपिंग गति 35 शब्द प्रति मिनट या हिन्दी टाइपिंग गति 30 शब्द प्रति मिनट हो।
- कम्प्यूटर एप्लीकेशन की अच्छी जानकारी हो।

सेक्शन ऑफिसर, पद : 02 (अनारक्षित : 01)
योग्यता : किसी भी विषय में बैचलर डिग्री हो।
- असिस्टेंट के पद पर न्यूनतम तीन वर्ष का अनुभव हो।
आयु सीमा (उपरोक्त दो पद) : अधिकतम 35 वर्ष।

असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल), पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : सिविल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री प्राप्त हो।
- संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम दो वर्ष का अनुभव प्राप्त हो।

असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल), पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री प्राप्त हो।
- संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम दो वर्ष का अनुभव प्राप्त हो।

वेतनमान (उपरोक्त चार पद): पे मेट्रिक्स-स्तर 7 (सातवें वेतन आयोग के अनुसार)
आयु सीमा (उपरोक्त दो पद) : अधिकतम 40 वर्ष।

असिस्टेंट, पद : 04 
योग्यता : बैचलर डिग्री प्राप्त हो। संबंधित क्षेत्र में कम से कम दो साल का अनुभव प्राप्त हो।

पर्सनल असिस्टेंट, पद : 02 (अनारक्षित : 01)
योग्यता : किसी भी विषय में बैचलर डिग्री हो।
- पर्सनल असिस्टेंट के पद पर न्यूनतम तीन वर्ष का अनुभव हो।
- इंग्लिश शॉर्टहेंड गति 120 शब्द प्रति मिनट या हिन्दी शॉर्टहेंड गति 100 शब्द प्रति मिनट हो।
- इंग्लिश टाइपिंग गति 35 शब्द प्रति मिनट या हिन्दी टाइपिंग गति 30 शब्द प्रति मिनट हो।
- कम्प्यूटर एप्लीकेशन की अच्छी जानकारी हो।
- संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम दो साल का अनुभव हो।

सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट (कम्प्यूटर), पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : कम्प्यूटर साइंस एंड टेक्नोलॉजी/ इंर्फोमेशन टेक्नोलॉजी में बैचलर डिग्री प्राप्त हो। या
- एमसीए/ कम्प्यूटर साइंस में एमएससी डिग्री प्राप्त हो। 
- संबंधित क्षेत्र में कम से कम दो साल का अनुभव प्राप्त हो।

सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट (मीडिया लैब), पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : मास्टर डिग्री के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स मीडिया में डिप्लोमा/ टेलीविजन/ फिल्म विडियो एडिटिंग में पोस्ट ग्रेजुएशन सर्टीफिकेट प्राप्त हो। 
- संबंधित क्षेत्र में कम से कम तीन साल का अनुभव प्राप्त हो।
वेतनमान (उपरोक्त चार पद): पे मेट्रिक्स-स्तर 6 (7वें वेतन आयोग के अनुसार)

टेक्निकल असिस्टेंट (साइंस लैब), पद : 03 (अनारक्षित : 02)
योग्यता : फिजिक्स/ केमिस्ट्री/ जियोलॉजी/ कम्प्यूटर में बैचलर डिग्री प्राप्त हो।
- संबंधित क्षेत्र में कम से कम तीन साल का अनुभव प्राप्त हो।

सेमी प्रोफेशनल असिस्टेंट, पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : लाइब्रेरी साइंस एंड इंर्फोमेशन साइंस में मास्टर डिग्री प्राप्त हो। या
- लाइब्रेरी/ लाइब्रेरी एंड इंर्फोमेशन साइंस में बैचलर डिग्री होने के साथ संबंधित क्षेत्र में कम से कम दो वर्ष का अनुभव प्राप्त हो।

आयु सीमा (उपरोक्त छह पद) : अधिकतम 35 वर्ष।

स्टेटिस्टिकल असिस्टेंट, पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : स्टेटिस्टिक में बैचलर/ मास्टर डिग्री प्राप्त हो। या
- स्टेटिस्टिक एक मुख्य विषय के साथ मैथमेटिक्स/ इकोनॉमिक्स/ कॉमर्स में बैचलर डिग्री प्राप्त हो।
वेतनमान (उपरोक्त तीन पद) : पे मेट्रिक्स-स्तर 5 (सातवें वेतन आयोग के अनुसार)

अपर डिविजन क्लर्क, पद : 05 (अनारक्षित : 02)
योग्यता : बैचलर डिग्री प्राप्त हो। संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम दो वर्ष का अनुभव प्राप्त हो।
- इंग्लिश टाइपिंग स्पीड 35 शब्द प्रति मिनट या हिन्दी टाइपिंग स्पीड 30 शब्द प्रतिमिनट हो। साथ ही कम्प्यूटर ऑपरेशंस में दक्ष हो।

हॉर्टिकल्चर सुपरवाइजर, पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : हॉर्टिकल्चर एक वैकल्पिक विषय के साथ एग्रीकल्चर में बीएससी डिग्री प्राप्त हो।
- संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम दो साल का अनुभव हो।

लैबोरेटरी असिस्टेंट, पद : 02 (अनारक्षित : 01)
योग्यता : फिजिक्स/ केमिस्ट्री या समकक्ष विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त हो।
वेतनमान (उपरोक्त तीन पद) : पे मेट्रिक्स-स्तर 4 (सातवें वेतन आयोग के अनुसार)
आयु सीमा (उपरोक्त चार पद) : अधिकतम 32 वर्ष।

लोअर डिविजन क्लर्क, पद : 02 
योग्यता : बैचलर डिग्री प्राप्त हो। इंग्लिश टाइपिंग स्पीड 35 शब्द प्रति मिनट या हिन्दी टाइपिंग स्पीड 30 शब्द प्रतिमिनट हो। साथ ही कम्प्यूटर ऑपरेशंस में दक्ष हो।
वेतनमान : पे मेट्रिक्स-स्तर 2 (सातवें वेतन आयोग के अनुसार)

लैबोरेटरी अटेंडेंट, पद : 04 (अनारक्षित : 01)
योग्यता : विज्ञान स्ट्रीम से बारहवीं परीक्षा पास हो। या
- विज्ञान विषय के साथ दसवीं परीक्षा पास होने के साथ संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम दो साल का अनुभव हो।

लाइब्रेरी अटेंडेंट, पद : 01
योग्यता : 10+2 या समकक्ष परीक्षा पास होने के साथ लाइब्रेरी साइंस में सर्टिफिकेट प्राप्त हो। 
- कम्प्यूटर एप्लीकेशन की सामान्य जानकारी प्राप्त हो।
वेतनमान (उपरोक्त दो पद) : पे मेट्रिक्स-स्तर 1 (सातवें वेतन आयोग के अनुसार)
आयु सीमा (उपरोक्त तीन पद) : अधिकतम 30 वर्ष।
- अधिकतम आयु सीमा में राज्य सरकार के नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।

चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/ साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। 
आवेदन शुल्क : 1,000 रुपए। एससी/ एसटी/ महिला और दिव्यांगों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।
- शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

आवेदन प्रक्रिया : वेबसाइट (www.cusb.ac.in) पर लॉगइन करें। होमपेज खुलने पर सबसे नीचे क्वीक लिंक्स-1 के अंतर्गत दिए रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें।
- ऐसा करने पर नया वेबपेज खुल जाएगा। यहां Appointment for Non-Teaching Positions के नीचे Detail Advertisement और Details of each post लिंक पर क्लिक करें।
- ऐसा करने पर पदों से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसे ध्यान से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच करें। 
- फिर Online Application for Non-Teaching Positions लिंक पर टैब करें। ऐसा करने पर नया वेबपेज खुलेगा। 
- यहां सबसे ऊपर दाईं ओर रजिस्टर लिंक दिया गया है। इस पर क्लिक करें। ऐसा करने पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
- इसमें मांगी गई सभी जानकारी को सावधानी से दर्ज करें। आपके द्वारा दर्ज की गई ई-मेल आईडी पर लॉगइन डिटेल्स प्राप्त होंगी।
- इसकी सहायता से लॉगइन करें। ऐसा करने पर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। इसे दिए दिशा-निर्देशों के अनुसार भरें और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।
- सफलतापूर्वक जमा किए आवेदन का ए4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट निकाल कर मांगे गए दस्तावेजों की स्व प्रमाणित फोटोकॉपियों के साथ संलग्न करें।
- तैयार आवेदन को एक लिफाफे में डालें और डाक के माध्यम से निर्धारित तिथि तक तय पते पर भेजें।

महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 31 मार्च 2019
आवेदन की हार्ड कॉपी स्वीकार होने की अंतिम तिथि : 06 अप्रैल 2019 

यहां भेजे आवेदन 
इन-चार्ज, रिक्रूटमेंट सेल, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार, एसएच-7, गया पंचनपुर रोड, करहरा गांव, पोस्ट फतेहपुर (नेपा), पीएस-टेकरी, गया-824236 (बिहार)

अधिक जानकारी यहां 
वेबसाइट : www.cusb.ac.in

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!