JEE Main Exam : CBSE ने जारी की Answer Key, ऐसे करें डाउनलोड

Edited By ,Updated: 18 Apr, 2017 12:53 PM

jee main exam  cbse issues reply key  such download

केंद्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने जेईई मेन्स परीक्षा की आधिकारिक आंसर शीट जारी कर दी है, जिसके माध्यम से उम्मीदवार...

नई दि्ल्ली : केंद्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने जेईई मेन्स परीक्षा की आधिकारिक आंसर शीट जारी कर दी है, जिसके माध्यम से उम्मीदवार अपनी परीक्षा प्रदर्शन का अंदाजा लगा सकते हैं। बोर्ड ने आंसर की के साथ स्कैन ओएमआर शीट भी जारी कर दी हैं। परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार वेबसाइट jeemain.nic.in पर जाकर यह डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन 2 अप्रैल, 2017 को आयोजित करवाई गई थी। जानकारी के मुताबिक, छात्रों को सवालों के जवाब से जु़ड़े चैलेंज का भी मौका देगी जो कि सिर्फ ऑनलाइन ही दायर किया जा सकेगा। इसके लिए भी अंतिम तिथि  22 अप्रैल तय की गई है। जिन छात्रों को आयोग द्वारा जारी सवालों के जवाब से कोई शिकायत है, इसके लिए अलग से उन जवाबों को चैलेंज करने का भी लिंक दिया गया है।  किसी सवाल के जवाब को चैलेंज करने के लिए उम्मीदवार को प्रति सवाल 1000 रुपए देने होंगे। फी डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिए दिया जा सकेगा।

ऐसे चेक करें Answe key
सबसे पहले http://jeemain.nic.in
पर जाएं और उसके बाद होम पेज पर दिख रहे View/Challenge- Answer Key of Paper 1 के ऑप्शन पर क्लिक करें। उसके बाद मांगी गई जानकारी भरकर आंसर की डाउनलोड कर लें, जिनमें एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि, सिक्योरिटी पिन आदि शामिल है। बताया जा रहा है कि परीक्षा का परिणाम 27 अप्रैल को जारी किया जा सकता है। बता दें कि इस परीक्षा के माध्यम से आईआईटी, एनआईटी, आईआईआईटी, डीम्ड विश्वविद्यालयों में प्रवेश दिया जाता है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!