7000 से अधिक बच्चों ने  मानव श्रृंखला के जरिए बनाई बापू की मुखाकृति

Edited By pooja,Updated: 02 Oct, 2018 02:18 PM

more than 7000 children form the face of bapu created through the human chain

गुजरात में महात्मा गांधी के जयंती के मौके पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी और उनकी जन्मस्थली पोरबंदर में सैकड़ोंं स्कूली छात्रों ने समुद्र के किनारे शृंखलाबद्ध और

पोरबंदर:  गुजरात में महात्मा गांधी के जयंती के मौके पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी और उनकी जन्मस्थली पोरबंदर में सैकड़ोंं स्कूली छात्रों ने समुद्र के किनारे शृंखलाबद्ध और नियोजित तरीके से खड़े होकर उनकी मुखाकृति बनायी।  पोरबंदर में कीर्ति मंंदिर में तब्दील कर दिए गए उनके पैतृक निवास में हर साल की तरह इस बार भी सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी इस अवसर पर उपस्थित थे। 


रूपाणी ने पोरबंदर में समुद्र तट पर चौपटी इलाके में स्थानीय क्लबों की ओर से आयोजित उस कार्यक्रम में भी शिरकत की जिसमें 7000 से अधिक स्कूली बच्चों ने शृंखलाबद्ध तरीके से खड़े होकर बापू की विशाल मुखाकृति बनाई। गिनीज वल्र्ड रिकाड्र्स के प्रतिनिधि भी वहां उपस्थित थे और प्रक्रिया और जांच पूरी करने के बाद इसे विश्व रिकार्ड के तौर पर दर्ज किया जा सकता है।  इसके अलावा अहमदाबाद में बापू के ऐतिहासिक साबरमती आश्रम में भी आज एक सर्वधर्म सभा का आयोजन किया गया जिसमें राज्यपाल ओ पी कोहली, उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जीतू वाघाणी भी मौजूद थे।  राज्य सरकार ने राज्य के सभी जिलों और अन्य स्थानों पर इस अवसर पर स्वच्छता कार्यक्रमों का भी आयोजन किया। केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने गांधीनगर में बस डिपो के पास, केंद्रीय मंत्री हरिभाई चौधरी ने पालनपुर में, राज्य के कृषि मंत्री आर सी फलदू भरूच में, ऊर्जा मंत्री सौरभ पटेल बोटाद, गृह राज्य मंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा गोधरा में गांधी जयंती संबंधी कार्यक्रमों में उपस्थिति रहे। 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!