हरियाणा में स्कूली विद्यार्थी साइबर सुरक्षा के बारे में होंगे जागरूक

Edited By Sonia Goswami,Updated: 11 Aug, 2018 10:46 AM

school students in haryana will be aware about cyber security

हरियाणा के सरकारी और प्राईवेट स्कूलों के पांचवीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के सभी विद्यार्थियों को साईबर सुरक्षा के बारे में जागरूक किया जाएगा ताकि वे कंप्यूटर और मोबाइल फोन पर इंटरनैट का उपयोग करते समय सजग और स्तर्क रहें।

चंडीगढ़ः हरियाणा के सरकारी और प्राईवेट स्कूलों के पांचवीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के सभी विद्यार्थियों को साईबर सुरक्षा के बारे में जागरूक किया जाएगा ताकि वे कंप्यूटर और मोबाइल फोन पर इंटरनैट का उपयोग करते समय सजग और स्तर्क रहें। राज्य के शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने आज यहां यह जानकारी देतेहुये बताया कि इस समय कम्प्यूटर और मोबाइल फोन आम दिनचर्या का अहम हिस्सा हो गये हैं और स्कूली बच्चे भी अपने पाठ्यक्रम और अन्य जानकारी एकत्रित करने के लिए इंटरनैट का काफी इस्तेमाल करने लगे हैं। ऐसे में  राज्य के इलैक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना तकनीक विभाग ने स्कूली बच्चों को ध्यान में रखकर साईबर सुरक्षा के बारे में कुछ टिप्स तैयार किए हैं। इससे जहां बच्चों को सूचना की सुरक्षा करने में मदद मिलेगी वहीं वे अज्ञात साईबर अपराधों से भी बचेंगे। 

PunjabKesari

उन्होंने बताया कि साईबर सुरक्षा के बारे में जानकारी देने के लिए पांचवी से आठवीं कक्षा तक तथा 9वी  से 12वीं कक्षा के बच्चों के दो अलग-अलग ग्रुप बनाए गए हैं। राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को साईबर सुरक्षा संबंधी टिप्स सभी स्कूलों में नोटिस बोर्ड पर लगाने तथा सुबह प्रार्थना और पीटीआई पीरियड में इनकी जानकारी देने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि स्कूली बच्चों को कम्प्यूटर और मोबाइल फोन पर इंटरनैट का उपयोग करते समय अपने अभिभावकों या व्यक्तिगत, बैंक खाता और अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी या पासवर्ड आदि अनजान व्यक्ति से साझा न करने बारे में जागरूक किया जाएगा। 

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!