पढ़ाई के साथ करें ये काम, आसानी कमा सकेंगे हर महीने 10 से 20 हजार रुपए

Edited By bharti,Updated: 04 Apr, 2018 05:36 PM

study earn  career students social media manager part time job

12वीं बोर्ड के एग्जाम के शुरु होते ही सबसे ज्यादा उत्साह रहता है कॉलेज जाने का। कॉलेज जाने के साथ ही शुरु होती है नई जरुरतें ...

नई दिल्ली : 12वीं बोर्ड के एग्जाम के शुरु होते ही सबसे ज्यादा उत्साह रहता है कॉलेज जाने का। कॉलेज जाने के साथ ही शुरु होती है नई जरुरतें और इन जरुरतों के लिए मां बाप कभी राजी नहीं होते । पढ़ाई और किताबों के लिए पैसे मिलेंगे, बाकि चुप-चाप बैठो। ग़ुस्सा भी आता होगा, चिढ़ भी मचती होगी लेकिन उसका उपाए क्या करें। तो अब क्यों ना कुछ खुद किया जाए?  आजकल बहुत से रास्ते हैं कि कॉलेज की पढ़ाई के साथ पॉकेट मनी कमाने के । आज हम आपको बता रहे है कुछ एेसे तरीकों के बारे में जिनसे आप कॉलेज जाने के साथ साथ पार्ट टाइम जॉब करके पैसे कमा सकते है

सोशल मीडिया मैनेजर 
सोशल मीडिया के बढ़ते असर को देखते हुए कॉर्पोरेट कंपनियां, पॉलिटीशियन, सरकारी कार्यालयों आदि में सोशल मीडिया मैनेज करने वालों की मांग तेजी से बढ़ी है। इसमें वैसे लोगों की मांग बढ़ी है, जिसको फेसबुक, ट्विटर, मैनेजर  यूट्यूब आदि की समझ हो और इसको अच्छे से मैनेज करने की क्षमता रखते हों। अगर, आप कॉलेज स्टूडेंट हैं तो इस काम को पढ़ाई के साथ बेहतर तरीके से कर सकते हैं। इसके लिए कोई एक्सट्रा नॉलेज या स्पेस की जरूर नहीं होगी।

इतनी होगी इनकम 
इस काम के जरिए आप रोज 2 से 4 घंटे देकर 10 से 20 हजार रुपए तक कमा सकते हैं।एक बार आपका काम कंपनी या व्यक्ति को समझ में आ जाने के बाद काम लेने के लिए ज्यादा मशक्कत नहीं होगी।कंपनियां अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन कराने या कोई लीडर अपनी पॉपुलरिटी बढ़ाने के लिए आपसे खुद संपर्क करेगा।इस काम में टाइम का भी कोई बाउंडेशन नहीं होगा। आप अपने स्मार्ट फोन से सारे काम को मैनेज कर सकते हैं।

ऑनलाइन रीसर्चर
आज के इस कॉम्पिटेटिव दौर में ज्यादातर कंपनियां प्रोडक्ट लॉन्च करने से पहले ऑनलाइन रिसर्च करती हैं। इसके अलावा कॉलेज भी अलग-अलग टॉपिक पर रिसर्च कराते हैं। इसके लिए कॉलेज के डिपार्टमेंट्स पेड रिसर्च को पार्ट टाइम हायर करते हैं। हालांकि, इस फील्ड में काम करने के लिए आपके पास पहले से थोड़ा-बहुत अनुभव होना चाहिए। अगर, आप किसी प्रोडक्ट या सबजेक्ट को लेकर ऑनलाइन रीसर्च कर रहे हैं तो उस के विषय में पहले से जानकारी बहुत जरूरी है। तभी आप सही तरीके से रीसर्च कर सकते हैं।ऑनलाइन रीसर्चर के तौर पर आप महीने में 15 से 20 रुपए कमा सकते हैं।

फॉस्ट फूड शॉप में काम
कॉलेज के बाद पार्ट टाइम जॉब के रूप में आप कॉफी-डे, बरिस्ता, केएफसी, डोमिनोज, बड़े डिपार्टमेंट स्टोर का रुख कर सकते हैं। इस तरह के फास्ट फूड स्टोर और डिपार्टमेंट स्टोर में आमतौर पर शाम के वक्त ज्यादा लोगों की जरूरत होती है। ऐसा नहीं कि सिर्फ शाम के वक्त ही ये पार्ट टाइम जॉब ऑफर करते हैं। सुबह, दोपहर और नाइट में भी पार्ट टाइम का ऑफर रहता है। ये यंग लड़के को पार्ट टाइम के तौर पर रखने की प्रमुखता देते हैं। इस तरह के डिपार्टमेंटल स्टोर में 3 से 6 घंटे काम करने का ऑफर हमेशा होता है।

कमाई
बरिस्ता, केएफसी, डोमिनोज आदि में 3 से 5 घंटे काम कर मंथली 8 से 15,000 रुपए कमा सकते हैं।कमाई के साथ ये ड्रिंक (काफी, ठंडा) और मील (खान) मुफ्त में देते हैं।

कंटेंट एडिटिंग एंड राइटिंग
अगर, आपको लिखने का शौक या भाषा पर अच्छी पकड़ है तो आप कंटेंट का काम कर अच्छी खासी रकम कमा सकते हैं। इसमें आप कंटेंट एडिटिंग से लेकर राइटिंग का काम कर सकते हैं। कंटेंट एडिटर के तौर पर आप जिस भाषा में काम करेंगे उस भाषा की ग्रामर पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए। वहीं फ्रीलांस राइटर के तौर पर काम करने के लिए आपको लिखने की शैली आनी चाहिए।

कमाई
कंटेंट एडिटर के तौर पर यदि आप प्रत्येक दिन 2 से 4 घंटे देते हैं तो आप 10 से 20 हजार रुपए महीने कमा सकते हैं।इस काम को करने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी। आप घर बैठे यह काम कर सकते हैं। फ्रीलांस राइटिंग में भी यह सुविधा आपको मिलेगी।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!