Success Story: इस शख्‍स ने 93 साल की उम्र में पूरी की पढ़ाई की तमन्‍ना

Edited By Riya bawa,Updated: 20 Feb, 2020 01:26 PM

success story at 93 ci subramanian finishes his masters from ignou

कहते है कि पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती और इस बात को सच कर दिखाया है 93 साल ...

नई दिल्ली: कहते है कि पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती और इस बात को सच कर दिखाया है 93 साल के युवा ने। द‍िल्‍ली में रहने वाले चेन्‍नई न‍िवासी सीआई शिवासुब्रमण्यम, जो 93 साल के हैं जिन्होंने इग्‍नू से अपनी मास्‍टर्स तक की पढ़ाई पूरी की है और उन्‍हें इस बार के दीक्षांत समारोह में सबसे बुजुर्ग छात्र का ख‍िताब द‍िया गया है। 

Image result for 93 Year Old Subramanian

जिम्मेदारियों के चलते छूट गई थी पढ़ाई
मूल रूप से तमिलनाडु के कोयंबटूर के रहने वाले सीएल सुब्रह्मण्यम ने बताया कि मां की तबियत खराब रहने की वजह से 12 वीं के बाद पढ़ाई को जारी नहीं रख पाए। घर का खर्च चलाने के लिए गांव में ही छोटी सी नौकरी करनी पड़ी। वक्त के साथ जिम्मेदारियों का दायरा बढ़ता गया, इसलिए वर्ष 1945 में परिवार के साथ दिल्ली आ गए। यहां आकर भारत सरकार के वाणिज्य मंत्रालय में बतौर क्लर्क की नौकरी की। प्रमोशन के लिए कई परीक्षाएं दी। 38 साल की सेवा के बाद 1986 में बतौर निदेशक रिटायर हुए।

Image result for 93 Year Old Subramanian

वर्ष 2014 शुरू की थी पढ़ाई
सीएल सुब्रह्मण्यम ने बताया कि रिटायर होने से पहले मुझे बैंकॉक में आयोजित सेमिनार में जाने का मौका मिला। इसमें संयुक्त राष्ट्र संघ के अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया था। उन्होंने मुझे नौकरी का ऑफर दिया। लगभग सारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी थी, लेकिन जब उनको पता चला कि मैंने स्नातक नहीं की है तो नौकरी नहीं मिल पाई। ये चीज मुझे आज भी खलती थी। उन्होंने बताया कि उनके चार बच्चे हैं एक आर्मी में लेफ्टिनेंट जनरल, दो डॉक्टर और कृषि मंत्रालय में है। बच्चों को पढ़ाने के बाद उनके मन में था कि वह भी अपनी पढ़ाई पूरी करें और ग्रेजुएट बने।

Image result for 93 Year Old Subramanian

सबसे बुजुर्ग छात्र का मिला ख‍िताब 
श‍िवा हमेशा चाहते थे क‍ि वह अपनी पढ़ाई पूरी करें। इसलिए उन्‍होंने इग्‍नू से अपनी मास्‍टर्स तक की पढ़ाई पूरी की है। दीक्षांत समारोह में मौजूद मानव संसाधन एवं व‍िकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने शिवासुब्रमण्यम के जज्‍बे की तारीफ की और उन्हें 90 साल का 'युवा' बताया और सबसे बुजुर्ग छात्र का ख‍िताब भी द‍िया गया है। 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!