IBPS RRB Vacancy 2021: IBPS क्लर्क और पीओ के 10466 पदों पर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

Edited By Updated: 08 Jun, 2021 04:44 PM

vacancy for 10466 posts of ibps clerk and po

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन ने क्लर्क और पीओ के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्चुक व योग्य उम्मीदवार आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पंजीकरण प्रक्रिया 8 जून से शुरू हो गई है।...

एजुकेशन डेस्क: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन ने क्लर्क और पीओ के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्चुक व योग्य उम्मीदवार आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पंजीकरण प्रक्रिया 8 जून से शुरू हो गई है। जबकि 28 जून 2021 आवेदन की अंतिम तारीख निर्धारित की गई है।

रिक्त पदों का विवरण
ऑफिस असिस्टेंट - 5096 पद
ऑफिसर स्केल 1 - 4119 पद
ऑफिसर स्केल 2- 1100 पद
ऑफिसर स्केल 3 - 151 पद

शैक्षणिक योग्यता
आरआरबी ऑफिसर्स (स्केल 1, 2, 3) और ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पस) के पदों के लिए वैसे उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री हासिल की हो। पदों के अनुसार, शैक्षिक योग्यता की विस्तृत जानकारी के लिए आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। 

आवेदन शुल्क
अन्य श्रेणियों के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 850 रुपये का भुगतान करना होगा और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 175 का भुगतान करना होगा। 

आयु सीमा
ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पस) पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 28 वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं, ऑफिसर स्केल 1 (असिस्टेंट मैनेजर) के लिए 18 वर्ष से अधिक और 30 वर्ष से कम, ऑफिसर स्केल 2 (मैनेजर) के लिए 21 वर्ष से अधिक और 32 वर्ष से कम और ऑफिसर स्केल 3 (सीनियर मैनेजर) के लिए 21 वर्ष से अधिक और 40 वर्ष से कम आयु का निर्धारण किया गया है। आयु की गणना 1 जून, 2021 के अनुसार की जाएगी।

कैसे होगा चयन
आईबीपीएस कैलेंडर के अनुसार, इन पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन अगस्त, 2021 में किया जाना है। जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में सफल घोषित होंगे, उन्हें मुख्य परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा। ऑफिसर्स स्केल 1 (पीओ) के लिए मुख्य परीक्षा 25 सितंबर, 2021 को आयोजित की जाएगी। जबकि, ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क) पदों के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन 3 अक्टूबर, 2021 को किया जाएगा। वहीं, ऑफिसर स्केल 2 और 3 के लिए एकल परीक्षा का आयोजन 25 सितंबर, 2021 को होगा।

नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें
For Office Assistant
For Office Scale-1
For Office Scale- 2-3

 

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!