विमिन साइंटिस्ट स्कीम-बी स्कॉलरशिप हुई लांच, ये मिलेंगा लाभ

Edited By Riya bawa,Updated: 21 Mar, 2020 02:44 PM

women scientist scheme b scholarship launched

विमिन साइंटिस्ट स्कीम-बी (डब्ल्यूओएस-बी) 2020 ने स्कॉलरशिप...

नई दिल्ली: विमिन साइंटिस्ट स्कीम-बी (डब्ल्यूओएस-बी) 2020 ने स्कॉलरशिप लॉन्च की हैं। इसका उद्देश्य महिलाओं को समाज में  प्रोत्साहित करना है। इस स्कीम के तहत उन परियोजनाओं के लिए आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाएगी जिसमें सामाजिक समस्याओं और चुनौतियों का वैज्ञानिक एवं तकनीक आधारित हल निकले और जिससे समाज को फायदा पहुंचे। यह स्कीम किरण (नॉलेज इनवॉल्वमेंट इन रिसर्च अडवांस्मेंट थ्रू नर्चरिंग) के तहत विज्ञान एवं तकनीक विभाग द्वारा दी जा रही है।

योग्यता:
- इस स्कीम के लिए महिला वैज्ञानिक या टेक्नॉलजिस्ट आवेदन कर सकती हैं।
- आवेदकों के पास विज्ञान एवं तकनीक के क्षेत्र में योग्यताएं अनिवार्य हैं।
- आवेदकों की आयु 27 से 57 वर्ष के बीच में हो।
- आवेदक ने अपने करियर से जरूर ब्रेक ले रखा हो।

लाभ:
पीएचडी या समकक्ष के लिए 55 हजार रुपये महीने और साथ में एचआरए एवं ऊपरी खर्च। परियोजना की कुल लागत 30 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
एमफिल/एमटेक या समकक्ष के लिए 40 हजार रुपये महीने और साथ में एचआरए एवं ऊपरी खर्च। परियोजना की कुल लागत 25 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
एमएससी या समकक्ष के लिए 31 हजार रुपये महीने और साथ में एचआरए एवं ऊपरी खर्च। परियोजना की कुल लागत 20 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

महत्वपूर्ण तिथियां:
महिला साइंटिस्ट और टेक्नॉलजिस्ट विमिन साइंटिस्ट स्कीम के लिए 31 मार्च, 2020 तक आवेदन कर सकती हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!