द बंगाल फाइल्स ट्रेलर से पहले 15 मिनट की एक्सक्लूसिव झलक दिखाएंगे विवेक रंजन अग्निहोत्री

Updated: 16 Aug, 2025 11:42 AM

15 minute exclusive glimpse before the bengal files trailer

भारतीय सिनेमा के बहादुर और बेहतरीन फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने हमेशा से ही बड़े और छिपे हुए सच को बड़े पर्दे पर लाया है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारतीय सिनेमा के बहादुर और बेहतरीन फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने हमेशा से ही बड़े और छिपे हुए सच को बड़े पर्दे पर लाया है। अब वे अपनी ट्रुथ-टेलिंग ट्रिलॉजी पूरी करने वाले हैं, फिल्म द बंगाल फाइल्स के साथ, जो भारत के इतिहास का एक लंबे समय तक छिपा रहा अध्याय सामने लाएगी। काफी इंतजार के बाद, विवेक इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च कोलकाता, पश्चिम बंगाल में करने वाले हैं। लेकिन ट्रेलर लॉन्च में शामिल दर्शकों के लिए एक खास सरप्राइज भी है, दरअसल ट्रेलर से पहले 15 मिनट का एक्सक्लूसिव कट भी दिखाया जाएगा।

यह खास प्रीव्यू, जिसे विवेक पहले फिल्म के अमेरिका प्रीमियर में दर्शकों को दिखा चुके हैं, अब भारत में भी आने वाला है। इस वीडियो कट में बंगाल की असली तस्वीरें दिखेंगी, जो इलाके की अनकही कहानियां और छिपे सच सामने लाएंगी। 15 मिनट का यह सेगमेंट दर्शकों को फिल्म की कहानी में गहराई से झांकने का मौका देगा और उन्हें उस जोरदार और खुलासों भरी कहानी की समझ देगा जिसे वे देखने वाले हैं। यह द बंगाल फाइल्स के मूड को सेट करने के साथ-साथ पूरे ट्रेलर लॉन्च के लिए उत्साह भी बढ़ाएगा।

जब से द बंगाल फाइल्स का टीज़र आया है, फिल्म पूरे देश में चर्चा में है। कुछ सीन में काली माँ की मूर्ति को भट्टी में जलते दिखाने के कारण विवाद हुआ। इसके चलते कई FIRs दर्ज हुई, जिनमें तृणमूल कांग्रेस के सदस्य शामिल थे। फिल्म के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री, प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल और अभिनेत्री-प्रोड्यूसर पल्लवी जोशी पर फिल्म में विवादित कंटेंट दिखाने के आरोप लगे। लेकिन हाई कोर्ट ने बीच में हस्तक्षेप किया और सभी FIRs पर रोक लगा दी, जिससे फिल्म का प्रमोशन जारी रखा जा सका। इस विवाद ने लोगों की जिज्ञासा और बढ़ा दी है, और अब दर्शक ट्रेलर देखने के लिए और उत्साहित हैं।

द बंगाल फाइल्स को लिखा और डायरेक्ट किया है विवेक रंजन अग्निहोत्री ने, जबकि प्रोडक्शन की कमान अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी ने संभाली है। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर और दर्शन कुमार जैसे दमदार कलाकार नज़र आने वाले हैं। ये फिल्म तेज नारायण अग्रवाल और आई एम बुद्धा द्वारा प्रस्तुत और विवेक की फाइल्स ट्रिलॉजी का हिस्सा है, जिसमें पहले ही द कश्मीर फाइल्स और द ताशकंद फाइल्स जैसे चर्चित प्रोजेक्ट शामिल हैं। फिल्म 5 सितंबर 2025 को थिएटर्स में दस्तक देगी।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!