'मेरे कमरे में खड़े थे और जबरन...', इस फेमस एक्टर पर शख्स ने लगाए यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप

Edited By Updated: 02 Jan, 2026 06:45 PM

allegations of harassment against will smith

हॉलीवुड अभिनेता विल स्मिथ पर मशहूर वायलिनिस्ट ब्रायन किंग जोसेफ ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। ब्रायन के अनुसार, नवंबर 2024 में उनकी मुलाकात के बाद 2025 के म्यूजिकल टूर के दौरान विल का व्यवहार बदल गया और उन्होंने जबरन संबंध बनाने की कोशिश की।...

बाॅलीवुड डेस्क : हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता विल स्मिथ, जिन्हें ‘मैन इन ब्लैक’ और ‘बैड बॉयज’ जैसी फिल्मों के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है, इस समय यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोपों में फंस गए हैं। यह केस ब्रायन किंग जोसेफ नाम के वायलिनिस्ट ने दर्ज कराया है। ब्रायन का दावा है कि 2025 के उनके म्यूजिकल टूर ‘Based on a True Story’ के दौरान विल ने उनके साथ अनुचित व्यवहार किया।

कैसे शुरू हुआ रिश्ता और आरोप

ब्रायन ने बताया कि संबंध की शुरुआत नवंबर 2024 में हुई थी, जब उन्हें विल ने सैन डिएगो के एक शो में परफॉर्म करने का मौका दिया। इसके बाद उन्हें 2025 के बड़े टूर के लिए साइन किया गया। शुरुआत में सब सामान्य था, लेकिन धीरे-धीरे विल का व्यवहार बदल गया। ब्रायन का कहना है कि विल ने उन्हें कहा कि उनके बीच एक खास कनेक्शन है, जो किसी और के साथ नहीं है।

यह भी पढ़ें - इस भाजपा MLA का हुआ निधन, बीच मीटिंग में आया हार्ट अटैक

लास वेगास टूर के दौरान खौफनाक घटना

ब्रायन ने आगे बताया कि मार्च 2025 में लास वेगास टूर के दौरान उनका बैग और कमरे की चाबियां गायब रहीं। बाद में कमरे में बीयर की बोतलें, वाइप्स और अजनबी के नाम की HIV दवाइयां पाईं गईं। एक नोट मिला, जिसमें लिखा था कि 'ब्रायन, मैं 5:30 बजे तक वापस आ जाऊंगा, सिर्फ हम दोनों होंगे।' ब्रायन ने कहा कि जब उन्होंने इस मामले की शिकायत होटल सिक्योरिटी से की, तो कोई ठोस जवाब नहीं मिला। एक रात जब वे सो रहे थे, तो देखा कि विल उनके कमरे में खड़े थे और जबरन यौन संबंध बनाने की कोशिश कर रहे थे।

PunjabKesari

सच बोलने पर टूर से निकाला गया

ब्रायन ने बताया कि जैसे ही उन्होंने यह बात सामने रखी, विल स्मिथ की कंपनी ‘ट्रेबॉल स्टूडियोज मैनेजमेंट’ ने उन्हें दबाव बनाने की कोशिश की कि वे इसे दबा दें। जब ब्रायन ने ऐसा नहीं किया, तो उन्हें तुरंत टूर से निकाल दिया गया।

विल स्मिथ की पिछली विवादित घटनाएं

विल स्मिथ पहले भी विवादों में रह चुके हैं। ऑस्कर इवेंट में हुए थप्पड़ कांड के बाद उन्होंने अपनी छवि सुधारने की कोशिश की थी। लेकिन इस नए आरोप के साथ उनकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं।

यह भी पढ़ें - फेमस एक्टर ने ले ली 60 वर्षीय बुजुर्ग की जान, नशे में धुत होकर चला रहा था कार

कानूनी कदम और स्थिति

ब्रायन किंग जोसेफ ने अब विल स्मिथ और उनकी कंपनी के खिलाफ यौन उत्पीड़न और नौकरी से निकालने के मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। सोशल मीडिया पर इस मामले ने तहलका मचा दिया है और पूरे हॉलीवुड में चर्चा का विषय बन गया है।


 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!