फेमस एक्टर ने ले ली 60 वर्षीय बुजुर्ग की जान, नशे में धुत होकर चला रहा था कार!

Edited By Updated: 02 Jan, 2026 06:12 PM

famous actor killed 60 year old man while driving under the influence of alcohol

नए साल की शुरुआत दुखद खबर के साथ हुई, जब मलयालम टीवी शो 'थट्टीम मुट्टीम' से मशहूर अभिनेता सिद्धार्थ प्रभु की कार से हुए हादसे में 60 वर्षीय थंगराज की मौत हो गई। क्रिसमस की शाम कार अनियंत्रित होकर थंगराज को रौंद गई थी। जांच में सिद्धार्थ के नशे में...

नेशनल डेस्क : नए साल की शुरुआत दुखद खबर के साथ हुई, जब मलयालम टीवी के चर्चित शो 'थट्टीम मुट्टीम' से पहचान बनाने वाले अभिनेता सिद्धार्थ प्रभु की कार से हुए हादसे में 60 वर्षीय बुजुर्ग थंगराज की मौत हो गई। यह हादसा क्रिसमस की शाम 24 दिसंबर को एमसी रोड, नट्टकम कॉलेज जंक्शन के पास हुआ था। थंगराज सड़क किनारे लॉटरी टिकट बेचकर अपना गुजारा करते थे।

मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, सिद्धार्थ प्रभु की कार अचानक अनियंत्रित हो गई और थंगराज को रौंदते हुए आगे निकल गई। गंभीर रूप से घायल थंगराज को तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। कई दिनों तक इलाज के बाद गुरुवार, 1 जनवरी को उन्होंने दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें - इस भाजपा MLA का हुआ निधन, बीच मीटिंग में आया हार्ट अटैक

पुलिस जांच में पता चला कि हादसे के समय सिद्धार्थ प्रभु कार चला रहे थे और उनका ब्लड अल्कोहल लेवल कानूनी सीमा से काफी अधिक था। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वह नशे में थे और मौके पर लोगों व पुलिस से झगड़ते नजर आए। पुलिस को उन्हें जबरन गाड़ी में बैठाकर थाने ले जाना पड़ा।

थंगराज की मौत के बाद मामला और गंभीर हो गया है। चिंगावनम पुलिस ने अभिनेता पर भारतीय दंड संहिता की धारा 304-A (गैर-इरादतन हत्या) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने घटना में शामिल कार भी जब्त कर ली है और जांच में हर सबूत जुटाया जा रहा है। राज्य भर में इस हादसे की निंदा हो रही है और थंगराज के परिवार के लिए न्याय की मांग उठ रही है। पुलिस और प्रशासन मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें - अगर आज सोने में 3 लाख का निवेश किया तो दिसंबर 2026 में कितना होगा मुनाफा? जानकर उड़ जाएंगे होश

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!