Edited By Mehak,Updated: 02 Jan, 2026 06:12 PM

नए साल की शुरुआत दुखद खबर के साथ हुई, जब मलयालम टीवी शो 'थट्टीम मुट्टीम' से मशहूर अभिनेता सिद्धार्थ प्रभु की कार से हुए हादसे में 60 वर्षीय थंगराज की मौत हो गई। क्रिसमस की शाम कार अनियंत्रित होकर थंगराज को रौंद गई थी। जांच में सिद्धार्थ के नशे में...
नेशनल डेस्क : नए साल की शुरुआत दुखद खबर के साथ हुई, जब मलयालम टीवी के चर्चित शो 'थट्टीम मुट्टीम' से पहचान बनाने वाले अभिनेता सिद्धार्थ प्रभु की कार से हुए हादसे में 60 वर्षीय बुजुर्ग थंगराज की मौत हो गई। यह हादसा क्रिसमस की शाम 24 दिसंबर को एमसी रोड, नट्टकम कॉलेज जंक्शन के पास हुआ था। थंगराज सड़क किनारे लॉटरी टिकट बेचकर अपना गुजारा करते थे।
मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, सिद्धार्थ प्रभु की कार अचानक अनियंत्रित हो गई और थंगराज को रौंदते हुए आगे निकल गई। गंभीर रूप से घायल थंगराज को तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। कई दिनों तक इलाज के बाद गुरुवार, 1 जनवरी को उन्होंने दम तोड़ दिया।
पुलिस जांच में पता चला कि हादसे के समय सिद्धार्थ प्रभु कार चला रहे थे और उनका ब्लड अल्कोहल लेवल कानूनी सीमा से काफी अधिक था। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वह नशे में थे और मौके पर लोगों व पुलिस से झगड़ते नजर आए। पुलिस को उन्हें जबरन गाड़ी में बैठाकर थाने ले जाना पड़ा।
थंगराज की मौत के बाद मामला और गंभीर हो गया है। चिंगावनम पुलिस ने अभिनेता पर भारतीय दंड संहिता की धारा 304-A (गैर-इरादतन हत्या) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने घटना में शामिल कार भी जब्त कर ली है और जांच में हर सबूत जुटाया जा रहा है। राज्य भर में इस हादसे की निंदा हो रही है और थंगराज के परिवार के लिए न्याय की मांग उठ रही है। पुलिस और प्रशासन मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं।