Breaking




क्या वजन घटाने वाली दवाएं बन रही हैं बॉलीवुड के सबसे बड़े मेकओवर का राज़?

Edited By Diksha Raghuwanshi,Updated: 25 Apr, 2025 04:05 PM

are weight loss drugs becoming the secret behind bollywood s biggest makeover

करण जौहर, जूनियर एनटीआर और रैपर बादशाह जैसे नाम अब उन लोगों में शामिल माने जा रहे हैं जिन पर ओज़ेम्पिक इस्तेमाल करने की अटकलें लगाई जा रही हैं।

मुंबई। बॉलीवुड के कई बड़े सितारों की अचानक हुई बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन ने फैंस को हैरान कर दिया है — और अब सवाल उठ रहे हैं कि कहीं इस चमत्कारी वज़न घटाने वाली दवा ओज़ेम्पिक का हाथ तो नहीं?
करण जौहर, जूनियर एनटीआर और रैपर बादशाह जैसे नाम अब उन लोगों में शामिल माने जा रहे हैं जिन पर ओज़ेम्पिक इस्तेमाल करने की अटकलें लगाई जा रही हैं।

ओज़ेम्पिक, जो कि मूल रूप से डायबिटीज़ के मरीज़ों के लिए ब्लड शुगर कंट्रोल करने की दवा है, आजकल तेजी से वज़न घटाने के लिए इस्तेमाल की जा रही है और इसी कारण यह बॉलीवुड में एक हॉट टॉपिक बन चुकी है।
इस हफ्ते The Right Angle शो में इस विषय पर गहराई से चर्चा की गई, जिसे सोनल कालरा ने प्रस्तुत किया और गौतम ठक्कर फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया। इस शो में बॉलीवुड के छुपे हुए फिटनेस सीक्रेट्स पर रोशनी डाली गई।

जूनियर एनटीआर की हाल की तस्वीरों ने इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है। लोग कयास लगा रहे हैं कि उनका स्लिम अवतार ओज़ेम्पिक की मदद से आया है। हालांकि उनकी टीम ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि यह ट्रांसफॉर्मेशन उनकी अगली फिल्म (प्रशांत नील के साथ) के लिए है।
वहीं करण जौहर, जिनका वज़न काफी हद तक घट चुका है, इंस्टाग्राम पर इस पर सफाई दे चुके हैं कि उन्होंने कोई शॉर्टकट नहीं लिया बल्कि सही तरीकों से वज़न कम किया है।

हालांकि कई सितारे इन अटकलों को सिरे से नकार रहे हैं, वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो इस बहस में मज़ाकिया अंदाज़ में शामिल हो रहे हैं। एकता कपूर ने राम कपूर पर चुटकी ली, जिन्होंने हाल ही में 55 किलो वज़न घटाया है, और इशारा किया कि शायद ओज़ेम्पिक ही इसके पीछे हो सकता है।
अब जब कुछ सेलेब्स इसे नकार रहे हैं और कुछ इशारे कर रहे हैं—तो आखिर सच्चाई क्या है?

फिलहाल, इस बात का कोई पुख्ता सबूत नहीं है कि ये सितारे वाकई में इस दवा का सहारा ले रहे हैं। यह सब सिर्फ अफवाहें हैं, जो फैंस की थ्योरीज़ और इंटरनेट की चर्चाओं से जन्म ले रही हैं।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!