Closing Bell: शेयर बाजार की दहाड़, सेंसेक्स 2975 अंक उछल कर 82,429 पर बंद

Edited By jyoti choudhary,Updated: 12 May, 2025 03:33 PM

closing bell stock market roars bse jumps 2975 points to close at 82 429

सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 3012 अंकों से ज्यादा उछलकर 82,466 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 24,942 के उच्चतम स्तर पर दिखा। इस जोरदार तेजी से निवेशकों को करीब ₹15 लाख करोड़ का लाभ हुआ- जो पिछले चार वर्षों...

बिजनेस डेस्कः सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 3012 अंकों से ज्यादा उछलकर 82,466 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 24,942 के उच्चतम स्तर पर दिखा। इस जोरदार तेजी से निवेशकों को करीब ₹15 लाख करोड़ का लाभ हुआ- जो पिछले चार वर्षों में एक दिन की सबसे बड़ी कमाई मानी जा रही है।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 2975 अंकों की बढ़त के साथ 82,429 के स्तर पर और निफ्टी 916 अंक उछल कर 24,924 के लेवल पर बंद हुआ। 

तेजी की प्रमुख वजहें

  • भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा ने भू-राजनीतिक तनाव घटाया।
  • अमेरिका-चीन ट्रेड डील से वैश्विक अनिश्चितता में कमी आई।
  • भारत की सॉवरेन रेटिंग में सुधार ने निवेशकों को भरोसा दिया।
  • कच्चे तेल की कीमतों में स्थिरता से आयात घाटा नियंत्रित रहने की उम्मीद।
  • बड़ी भारतीय कंपनियों के शेयरों में उछाल ने बाजार को सपोर्ट किया।

मिड-स्मॉल कैप इंडेक्स में करीब 4% की तेज

NSE के इंटरनेशनल एक्सचेंज पर ट्रेड होने वाला गिफ्ट निफ्टी 3.10% ऊपर 24,800 पर है।
BSE का स्मॉल-कैप इंडेक्स 1,680 अंक (3.60%) ऊपर 48,420 पर कारोबार कर रहा है।
मिड-कैप इंडेक्स 1,170 अंक (2.80%) ऊपर है, ये 43,280 के स्तर पर पहुंच गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!