ट्रेड वॉर पर ब्रेक ! जिनेवा में अमेरिका-चीन के बीच हुआ बड़ा व्यापारिक सौदा, टैरिफ में सीधे 115% की कटौती

Edited By Tanuja,Updated: 12 May, 2025 05:42 PM

us china agree to slash reciprocal tariffs by 115 for 90 days

दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं अमेरिका और चीन  ने आपसी व्यापार विवाद को कम करने की दिशा में एक  बड़ा कदम उठाया है।...

International Desk: दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं अमेरिका और चीन  ने आपसी व्यापार विवाद को कम करने की दिशा में एक  बड़ा कदम उठाया है। दोनों देशों ने अगले 90 दिनों के लिए अधिकतर टैरिफ (आयात शुल्क) घटाने  पर सहमति जताई है। अब तक दोनों देशों के बीच  125% तक के टैरिफ लगाए जा रहे थे, जिन्हें घटाकर 10% कर दिया गया है यानि , टैरिफ में सीधे 115% की कटौती की गई है। हालांकि,  फेंटानिल से जुड़ी चीनी वस्तुओं पर अमेरिका की  20% की ड्यूटी पहले की तरह बनी रहेगी, जिससे चीन पर कुल टैरिफ  30% रहेंगे।


  ये भी पढ़ेंः-रूस ने संघर्षविराम का प्रस्ताव  किया खारिज,  यूक्रेन पर दागे 100 से अधिक ड्रोन

यह समझौता स्विट्जरलैंड के जिनेवा में एक सप्ताहांत की बैठक के दौरान हुआ, जिसमें  अमेरिकी ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेन्ट और  व्यापार प्रतिनिधि जेमीसन ग्रेयर ने भाग लिया। स्कॉट बेसेन्ट ने कहा: "हमारी बातचीत बहुत सफल रही। यहां जिनेवा की शांत और संतुलित जगह ने बातचीत को सकारात्मक दिशा दी।"उन्होंने बताया कि 90 दिनों तक दोनों पक्ष टैरिफ में भारी कटौती करेंगे  और इस दौरान **आर्थिक और व्यापारिक नीतियों  पर बातचीत जारी रखी जाएगी। इस फैसले से वैश्विक बाजारों में राहत की उम्मीद है और अमेरिका-चीन संबंधों में तनाव घटने की संभावना जताई जा रही है।
  

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!