शेयर बाजार में 4 साल की सबसे बड़ी तेजी, निवेशकों को हुआ ₹15 लाख करोड़ का फायदा

Edited By jyoti choudhary,Updated: 12 May, 2025 02:20 PM

stock market witnessed the biggest boom in 4 years investors

भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम और अमेरिका-चीन ट्रेड डील से 12 मई 2025 को भारतीय शेयर बाजार में ऐतिहासिक तेजी देखने को मिल रही है। यह बीते 4 वर्षों में अब तक की सबसे बड़ी तेजी रही, जिससे निवेशकों की कुल संपत्ति में ₹15 लाख करोड़ से अधिक का...

बिजनेस डेस्कः भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम और अमेरिका-चीन ट्रेड डील से 12 मई 2025 को भारतीय शेयर बाजार में ऐतिहासिक तेजी देखने को मिल रही है। यह बीते 4 वर्षों में अब तक की सबसे बड़ी तेजी रही, जिससे निवेशकों की कुल संपत्ति में ₹15 लाख करोड़ से अधिक का इजाफा हुआ।

करीब दोपहर 2:08 बजे सेंसेक्स 2671.58 (3.36%) अंक उछलकर 82,126.05 के स्तर पर पहुंच गया जबकि निफ्टी में 828.45 (3.45%) अंक की मजबूती आई, ये  24,836.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

शेयर बाजार में आज की तेजी के 5 कारण

  • सीजफायर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच टेंशन कम हुई है। इस मामले से जुड़े सभी डेवलपमेंट्स पर निवेशकों की नजर रहेगी।
  • अमेरिका-चीन के बीच टैरिफ समझौता- दोनों देशों के बीच 90 दिनों के लिए टैरिफ में बड़ी कटौती पर सहमति बनी है, जिससे वैश्विक बाजारों में सकारात्मकता आई।
  • रिटेल महंगाई के अप्रैल महीने के आंकड़े 13 मई को जारी किए जाएंगे। अप्रैल में महंगाई कम होकर 3% से नीचे आने की संभावना है।
  • MRF, PNB बैंक, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, अडानी पोर्ट्स और अडानी एंटरप्राइजेज सहित कई कंपनियों के तिमाही नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे।
  • बीते हफ्ते विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने अपनी खरीदारी का सिलसिला जारी रखा और सैगमेंट में लगभग 5,087 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

क्या है डील 

अमेरिका ने चीन से इंपोर्ट होने वाले सामानों पर टैरिफ 145% से घटाकर 30% किया, जो 14 मई से लागू होगा। चीन ने अमेरिका से इंपोर्ट होने वाले सामानों पर ड्यूटी 125% से घटाकर 10% कर दी। यह फैसला 90 दिनों के लिए लागू रहेगा, जिससे ग्लोबल बिजनेस में तनाव कम होने की उम्मीद है।

ये शेयर 52 हफ्ते के निचले सतर पर

BSE में, "विजय टेक्सटाइल्स", "Gensol Engg", "Chembond Chem", "Career Point" और "Rajeswari Infra" के शेयर 52 हफ़्तों के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए हैं। वहीं, "Stampede Cap(DVR)", "India Shelter Finance Corp", "Manorama Ind", "Tricom Fruit" और "G R Cables" के शेयर 52 हफ़्तों के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!