प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है 'बैदा', साइ-फाई और सुपरनैचुरल थ्रिल का अनोखा संगम

Updated: 13 Aug, 2025 06:46 PM

baida  is available on prime video

21 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई इस फिल्म को इसकी अनोखी कहानी, दमदार निर्देशन और रोमांचक प्रस्तुतिकरण के लिए खूब सराहा गया।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सफल थिएटर रिलीज और आलोचकों की सराहना के बाद, बहुप्रतीक्षित साइ-फाई सुपरनैचुरल थ्रिलर ‘बैदा’अब प्राइम वीडियो पर रेंट पर देखने के लिए उपलब्ध है। यह फिल्म दर्शकों को एक रहस्यमय और डरावनी यात्रा पर ले जाती है, जिसमें आधुनिक थ्रिल, अलौकिक रहस्य और साइंस फिक्शन का अनोखा मेल देखने को मिलता है। 

21 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई इस फिल्म को इसकी अनोखी कहानी, दमदार निर्देशन और रोमांचक प्रस्तुतिकरण के लिए खूब सराहा गया। फिल्म की कहानी उत्तर प्रदेश के एक दूरदराज गांव की है, जहां लगातार लोगों के रहस्यमय ढंग से गायब होने की घटनाएं सामने आती हैं। यहां एक पूर्व जासूस, जो अब सेल्समैन बन चुका है, गांव पहुंचता है और खुद को एक रहस्यमयी साये पिशाच के चंगुल में फंसा पाता है। जैसे-जैसे वह एक दूसरी दुनिया में खिंचता चला जाता है, सच और झूठ का फर्क उसके लिए धुंधला पड़ने लगता है।

‘बैदा’ बनी दर्शकों की पसंदीदा फिल्म
‘बैदा’ उन चुनिंदा भारतीय फिल्मों में से है, जिस पर यूट्यूब पर कई एक्सप्लेनर वीडियो बनाए गए हैं जिन्हें लाखों व्यूज मिल चुके हैं। खासकर साइंस फिक्शन और सुपरनैचुरल प्रेमियों के बीच इसकी डिजिटल रिलीज़ का लंबे समय से बेसब्री से इंतज़ार था। फिल्म का निर्देशन पुनीत शर्मा ने किया है और मुख्य भूमिकाओं में नजर आते हैं। सुधांशु राय, हितेन तेजवानी, मनीषा राय, सौरभ राज जैन, शोभित सुजय, तरुण खन्ना, अखलाक अहमद (आज़ाद), दीपक वाधवा, सिद्धार्थ बनर्जी और प्रदीप काबरा भी नजर आए। 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!