श्रितमा मित्रा ने स्टार प्लस के जन्माष्टमी स्पेशल को बताया 'मस्ती और धमाल से भरपूर पैकेज'

Updated: 12 Aug, 2025 03:38 PM

shritima mitra calls star plus  janmashtami special a  package of fun and frolic

जन्माष्टमी, भगवान कृष्ण के जन्म का त्योहार, पूरे देश में खुशी, भक्ति और एक साथ आने का मौका देता है। इस साल, स्टार प्लस एक खास कार्यक्रम ‘हाथी घोड़ा पाल की बर्थडे कन्हैया लाल की’ लेकर आ रहा है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। जन्माष्टमी, भगवान कृष्ण के जन्म का त्योहार, पूरे देश में खुशी, भक्ति और एक साथ आने का मौका देता है। इस साल, स्टार प्लस एक खास कार्यक्रम ‘हाथी घोड़ा पाल की बर्थडे कन्हैया लाल की’ लेकर आ रहा है, जहां टीवी स्टार्स न केवल दिखाएंगे, बल्कि असली त्योहार की खुशियों के साथ जश्न मनाएंगे। मजेदार खेलों और जोशीले प्रदर्शन के साथ यह शाम परंपरा और मनोरंजन का अच्छा संगम होगी, जिसे घर बैठे दर्शक आनंद से देख सकेंगे।

आरती अंजलि अवस्थी में आरती का रोल निभाने वाली श्रितमा मित्रा ने शूटिंग का हिस्सा बनने पर अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, "हाल ही में जन्माष्टमी की शूटिंग के लिए मुंबई जाना एक शानदार अनुभव था! शूटिंग थकाने वाली जरूर थी, लेकिन पूरे अनुभव ने मुझे बहुत एनर्जी दी। ऐसे खूबसूरत स्टार इवेंट का हिस्सा बनना हमेशा रोमांचक होता है। मेरी टीम और मैंने हर सीन में पूरी मेहनत की, लगातार काम किया, फिर भी माहौल में खुशी और दोस्ती बनी रही।"

उन्होंने आगे कहा, "हमने कुछ शानदार परफॉर्मेंस दिए, और लड़कियों और लड़कों के बीच मस्ती भरी बातें और झलक ने इस पूरे प्रोग्राम में और मजा जोड़ दिया। इस शूट का एक खास पल वह समय था जो मैंने रुपाली जी और अद्रिजा रॉय के साथ बिताया। हम तीनों बंगाली होने के नाते अपनी भाषा में बात करते हुए पुराने किस्से याद किए और खास यादें बनाईं। यह जन्माष्टमी पूरा धमाका साबित होगा, एक ऐसा मनोरंजन जो दर्शकों को जरूर पसंद आएगा। मैं सभी द्वारा इसे देखे जाने का ओर इंतजार नहीं कर सकती!"

जन्माष्टमी के जश्न के हिस्से के तौर पर लड़कों की टीम और लड़कियों की टीम के बीच एक दोस्ताना मुकाबला होगा, और बड़ा सवाल यह है कि जीत का ताज किसके सिर सजेगा? देखना न भूलें 'हाथी घोड़ा पाल की, बर्थडे कन्हैया लाल की' इस शनिवार, 16 अगस्त, शाम 7 बजे, सिर्फ स्टार प्लस पर।

 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!