Updated: 30 Sep, 2025 06:15 PM

भारत जैसे देश में जहां शादियां एक राष्ट्रीय जुनून मानी जाती हैं और हर लड़की की उम्र एक टिक-टिक करती घड़ी जैसी महसूस होती है, वहीं स्टार स्टूडियो18 और एलेमन3 एंटरटेनमेंट लेकर आए हैं सिंगल सलमा, एक कॉमेडी ड्रामा जो शादी के दबाव को पूरी तरह अफरातफरी...
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारत जैसे देश में जहां शादियां एक राष्ट्रीय जुनून मानी जाती हैं और हर लड़की की उम्र एक टिक-टिक करती घड़ी जैसी महसूस होती है, वहीं स्टार स्टूडियो18 और एलेमन3 एंटरटेनमेंट लेकर आए हैं सिंगल सलमा, एक कॉमेडी ड्रामा जो शादी के दबाव को पूरी तरह अफरातफरी में बदल देता है।
नचिकेत सामंत के निर्देशन में बनी इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। सिंगल सलमा की कहानी 33 वर्षीय सलमा रिज़वी (हुमा कुरैशी) से शुरू होती है, जो आखिरकार अरेंज मैरिज के सेटअप में सिखंदर (श्रेयस तलपड़े) से शादी करने का फैसला करती हैं। लेकिन किस्मत उन्हें एक अनपेक्षित मोड़ पर ले जाती है जब लंदन में उनकी मुलाकात होती है मीत (सनी सिंह) से।
इसके बाद शुरू होता है हंसी-ठिठोली और टकराव का सिलसिला—दो शहरों का, दो कल्चर्स का, और दो बारातियों का—जो अंत में पहुंचता है एक यादगार वेडिंग नाइट पर। लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर सलमा का रिलेशनशिप स्टेटस कौन बदलेगा?
स्टार स्टूडियो18 और एलेमन3 के प्रेजेंटेशन में बनी सिंगल सलमा का निर्माण किया है आलोक जैन, अजीत अंधारे, साकिब सलीम, एलेमन3 एंटरटेनमेंट, लालालैंड एंटरटेनमेंट और फिरुज़ी खान ने। नचिकेत सामंत द्वारा निर्देशित इस फिल्म में हुमा कुरैशी, सनी सिंह और श्रेयस तलपड़े मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। सिंगल सलमा 31 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।