50 साल बाद शोले: द फाइनल कट का ट्रेलर रिलीज, 12 दिसंबर को दुनियाभर में बड़े पर लौटेगी फिल्म

Updated: 05 Dec, 2025 06:15 PM

sholay the final cut trailer released film worldwide on december 12

ट्रेलर शानदार तरीके से जय-वीरू के जादू, धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन के करिश्मे, संजीव कुमार की इमोशनल गंभीरता, बसंती के चार्म, राधा की शांत ताकत और गब्बर सिंह के कभी न भूलने वाले आतंक को फिर से दिखाता है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी एपिक फिल्म के गोल्डन जुबली सेलिब्रेशन को एक शानदार ऊंचाई मिली है। 12 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली शोले: द फाइनल कट का ट्रेलर नॉस्टैल्जिया और एक्साइटमेंट की लहर लेकर आया है।

पहली बार दर्शक ओरिजिनल अनकट वर्जन देखेंगे, जिसे शानदार 4K में डॉल्बी 5.1 साउंड के साथ रीस्टोर किया गया है, यह एक टेक्निकल अपग्रेड है जो रमेश सिप्पी की इस लैंडमार्क क्रिएशन के हर फ्रेम को बेहतर बनाता है। यह फिल्म, जिसे बड़े पैमाने पर 'द ग्रेटेस्ट स्टोरी नेवर टोल्ड' माना जाता है - ट्रेलर दर्शकों को शरारती कॉपी 'द ग्रेटेस्ट स्टोरी नेवर टोल्ड' के साथ टीज़ करता है।

ट्रेलर शानदार तरीके से जय-वीरू के जादू, धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन के करिश्मे, संजीव कुमार की इमोशनल गंभीरता, बसंती के चार्म, राधा की शांत ताकत और गब्बर सिंह के कभी न भूलने वाले आतंक को फिर से दिखाता है। फैंस के लिए एक बहुत ही इमोशनल पल में, यह री-रिलीज़ भी कुछ ही समय बाद हो रही है।धर्मेंद्र और असरानी के गुज़र जाने के बाद, यह रिवाइवल उनकी विरासत को एक दिल से दी गई श्रद्धांजलि है।

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by PunjabKesari (@punjabkesari)

लेजेंडरी सिप्पी फिल्म्स बैनर को रिवाइव करने वाले शहज़ाद सिप्पी इस रिलीज़ को "एक मील का पत्थर कहते हैं जो आखिरकार शोले को ठीक वैसे ही पेश करता है जैसा इसे दिखाया जाना था। इस वर्ज़न में फिल्म की ओरिजिनल एंडिंग के साथ-साथ आर.डी. बर्मन का बनाया हुआ ओरिजिनल साउंडट्रैक भी है। मैं दर्शकों के इसे पहली बार बड़े पर्दे पर देखने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूं।

ट्रेलर ने ज़बरदस्त बज़ पैदा कर दिया है, तीन पीढ़ियों के दर्शक भारत की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर को बड़े पर्दे पर पहले से कहीं ज़्यादा बड़ा, शार्प और 9 ज़्यादा पावरफुल देखने के लिए तैयार हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!