Breaking




TVF के शोज जैसे अस्पिरेंट्स और पिचर्स हैं अर्जुन कपूर के ऑल टाइम फेवरेट्स में शामिल!

Updated: 17 Apr, 2025 03:35 PM

tvf shows are arjun kapoor all time favourites

TVF (द वायरल फीवर) आज के दौर के सबसे पसंदीदा कंटेंट बनाने वालों में से एक है। उन्होंने अपने मज़ेदार और दिल से जुड़े शो के ज़रिए लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। TVF (द वायरल फीवर) आज के दौर के सबसे पसंदीदा कंटेंट बनाने वालों में से एक है। उन्होंने अपने मज़ेदार और दिल से जुड़े शो के ज़रिए लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है। TVF वो नाम है जो ऑडियंस की सोच और पसंद को बखूबी समझता है, और शायद यही वजह है कि उनके शो आज की पीढ़ी के पॉप कल्चर का अहम हिस्सा बन चुके हैं।

जहां एक तरफ TVF और उनकी कहानी कहने की स्टाइल को चारों तरफ सराहा गया है, वहीं एक्टर अर्जुन कपूर भी टीवीएफ और उनके शोज़ की तारीफ करते नज़र आए।

अर्जुन कपूर खुद TVF के बड़े फैन लगते हैं। हाल ही के एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि उन्हें TVF एस्पिरेंट्स बेहद पसंद है और वो शो के एक्टर्स से मिल भी चुके हैं। अर्जुन ने आगे कहा, "वो लोग हर वक्त अपनी मार्केटिंग नहीं करते, शायद इसीलिए हमें ये एहसास नहीं होता कि उन्होंने इतने जबरदस्त शोज़ बनाए हैं।"

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Chalchitra Talks (@chalchitratalks)

अर्जुन कपूर ने TVF पिचर्स के लिए भी अपनी पसंद जाहिर की। उन्होंने कहा कि "ये लोग अपनी असली ज़िंदगी के तजुर्बों से कहानियाँ गढ़ते हैं, और शायद यही वजह है कि इनके शोज़ इतने एंटरटेनिंग होते हैं।" अर्जुन ने ये भी कहा कि "जब आपकी पहचान इतनी गहराई से जुड़ी हुई होती है, तो आपकी कहानी में एक अलग ही सच्चाई और असर दिखता है।"

ये वाकई में इस बात का सबूत है कि TVF किस तरह से आम लोगों के बीच अपनी मजबूत पकड़ बना चुका है। लगातार एक से बढ़कर एक हिट शो देने के बाद, TVF ने हाल ही में पंचायत, कोटा फैक्ट्री और गुल्लक जैसी अपनी सबसे पॉपुलर सीरीज की नई इंस्टॉलमेंट्स रिलीज़ कीं, जिन्हें दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। सिर्फ इतना ही नहीं, टीवीएफ ने कई अवॉर्ड शोज़ में भी धूम मचाई और कई बड़े अवार्ड्स अपने नाम किए, जिससे ये साफ हो गया कि इंडस्ट्री में उनकी पकड़ अब और भी मज़बूत हो चुकी है।

IIFA डिजिटल अवॉर्ड्स 2025 में TVF ने सभी बड़े अवॉर्ड्स पर कब्जा जमाते हुए जबरदस्त बाज़ी मारी। पंचायत सीज़न 3 को बेस्ट सीरीज़ का अवॉर्ड मिला, वहीं इसके डायरेक्टर दीपक कुमार मिश्रा को बेस्ट डायरेक्टर का सम्मान मिला। लीड रोल में जितेंद्र कुमार को पंचायत सीज़न 3 के लिए बेस्ट परफॉर्मेंस (मेल) का अवॉर्ड मिला, जबकि फैसल मलिक को सपोर्टिंग रोल (मेल) के लिए सम्मानित किया गया। इसके अलावा कोटा फैक्ट्री सीज़न 3 को बेस्ट स्टोरी (ओरिजिनल) इन अ सीरीज़ का अवॉर्ड मिला।

 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!