TVF की 'पंचायत': WAVES 2025 में ग्रासरूट स्टोरीटेलिंग पर मास्टरक्लास के लिए चुनी गई एकमात्र वेब सीरीज़

Updated: 01 May, 2025 07:01 PM

tvf s panchayat

जब से TVF ने 'पंचायत' लॉन्च की है, इस वेब सीरीज़ ने भारत भर के दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बना ली है। ग्रामीण जीवन की सच्ची और ईमानदार झलक, और मानवीय भावनाओं से भरे पात्रों के जरिए 'पंचायत' ने जिस तरह से लोगों के दिलों को छुआ है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। जब से TVF ने 'पंचायत' लॉन्च की है, इस वेब सीरीज़ ने भारत भर के दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बना ली है। ग्रामीण जीवन की सच्ची और ईमानदार झलक, और मानवीय भावनाओं से भरे पात्रों के जरिए 'पंचायत' ने जिस तरह से लोगों के दिलों को छुआ है, वह बहुत कम देखने को मिलता है। पहले सीज़न से लेकर अब आने वाले तीसरे सीज़न तक, यह शो न केवल दर्शकों का भरपूर प्यार जीत चुका है, बल्कि कई प्रतिष्ठित पुरस्कार भी अपने नाम कर चुका है।

अब इस सीरीज़ ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है—'पंचायत' को WAVES 2025 (वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट) में ग्रासरूट स्टोरीटेलिंग पर होने वाली मास्टरक्लास के लिए चुना गया है। मुंबई में 1 से 4 मई तक आयोजित होने जा रहे इस समिट में 'पंचायत' वह एकमात्र शो है जिसे इस विषय पर पेश किया जाएगा। इस मास्टरक्लास में शो के प्रमुख निर्माता और कलाकार शामिल होंगे।

यह सम्मान इस बात का प्रमाण है कि टीवीएफ को भारत की सांस्कृतिक विविधता की गहरी समझ है और वे ऐसे किस्से बुनने में सक्षम हैं जो स्थानीय होते हुए भी वैश्विक स्तर पर भावनात्मक रूप से जुड़ाव पैदा करते हैं। 'पंचायत' के जरिए टीवीएफ ने ग्रामीण भारत की रोजमर्रा की सच्चाइयों को इस तरह से पेश किया है कि वह हर पीढ़ी से ताल्लुक रखती है।

'पंचायत' अब भारत के ओटीटी परिदृश्य का एक आइकॉनिक हिस्सा बन चुकी है। खास बात यह है कि सीज़न 2 को 54वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में 'बेस्ट वेब सीरीज़ ओटीटी अवॉर्ड' मिला! यह पहली बार था जब किसी वेब सीरीज़ को IFFI में आधिकारिक रूप से मान्यता मिली, जिससे नेशनल अवॉर्ड्स की एक बड़ी कमी पूरी हुई।

इस शो की लोकप्रियता अब भाषाई सीमाएं भी पार कर चुकी है। टीवीएफ ने 'पंचायत' को तमिल में 'थलैवेट्टियान पालायम' और तेलुगु में 'शिवारापल्ली' के नाम से आधिकारिक रूप से रीमेक किया है, जिससे यह कहानी दक्षिण भारतीय दर्शकों तक भी प्रभावी ढंग से पहुंच रही है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!