SAMSUNG आपके लिए लाया है कम दाम और दमदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन, जानिेए कब होगा लॉन्च

Edited By Anil dev,Updated: 28 Aug, 2022 05:30 PM

samsung has brought you a smartphone with low price and powerful features

स्मार्टफोन की दुनिया में सेमसंग आपके लिए लाया है Galaxy A04 Core स्मार्टफोन, बता दें कि यह फोन भारत में 31 अगस्त को लॉन्च हो सकता है।

गैजेट्स : स्मार्टफोन की दुनिया में सेमसंग आपके लिए लाया है Galaxy A04 Core स्मार्टफोन, बता दें कि यह फोन भारत में 31 अगस्त को लॉन्च हो सकता है। इस फोन में नए दमदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लैस होगा। Galaxy A04 Core को आप 8,927 रुपये में खरीद सकते है। आगामी फोन 6.5 इंच (16.51 सेमी) डिस्प्ले के साथ आएगा जिसका रिज़ॉल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल होगा।

इस फोन में 4 जीबी रैम + 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आने की उम्मीद है, इसलिए वीडियो, गाने, गेम, डॉक्यूमेंट आदि जैसी फाइलों को सेव करने में आपको कोई भी परेशानी नही आएगी। इसके अलावा आगामी फोन को ऑक्टा-कोर 1.8 गीगाहर्ट्ज़ कोर्टेक्स-ए 53 प्रोसेसर द्वारा संचालित किए जाने की अफवाह है, जो आपको एक स्मूद और फास्ट परफोर्मेंस का आनंद लेने देगा।

Galaxy A04 Core के स्पेसिफिकेशंस
फोन पर आप एक साथ कई एप्लिकेशन एक्सेस कर पाएंगे और बिना किसी रुकावट के ग्राफिक्स गेम भी खेल सकेंगे। इसमें MediaTek Helio G35 SoC होगा, अगर फोन के कैमरे की बात करें तो रियर  8 एमपी कैमरा और 5 एमपी फ्रंट कैमरा के साथ आ सकता है।

5000 एमएएच की बैटरी
यह कहा जा रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी ए04 कोर एंड्रॉयड v11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा और इसमें 5000 एमएएच की बैटरी होगी, जिससे आप लंबे समय तक गाने सुन सकते हैं और वीडियो भी देख सकते हैं, सैमसंग गैलेक्सी ए04 कोर में कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई – बी / जी / एन, मोबाइल हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ – हां, वी 4.2, और 4 जी ), 3 जी, 2 जी जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!