यामाहा के बाइक YZF-R15 V4 और  YZF-R15M लॉन्च, Yamaha Aerox 155 स्कूटर भी चौकाएगा

Edited By Piyush Sharma,Updated: 21 Sep, 2021 08:03 PM

yamaha s bikes yzf r15 v4 and yzf r15m launch

यामाहा ने भारत में दो नई बाइक और दो स्कूटर एक साथ लॉन्च किए हैं। यामाहा की ये बाइक और स्कूटर में कई पावरफुल फीचर्स है साथ इनका लुक भी काफी शानदार है। यामाहा ने जहां रेसिंग पसंद करने वालों के लिए New Yamaha YZF-R15 V4 और Yamaha YZF-R15M बाइक लॉन्च की...

ऑटो डेस्क : यामाहा ने भारत में दो नई बाइक और दो स्कूटर एक साथ लॉन्च किए हैं। यामाहा की ये बाइक और स्कूटर में कई पावरफुल फीचर्स है साथ इनका लुक भी काफी शानदार है। यामाहा ने जहां रेसिंग पसंद करने वालों के लिए New Yamaha YZF-R15 V4 और Yamaha YZF-R15M बाइक लॉन्च की है, वहीं आइकॉनिक Yamaha AEROX 155 Maxi Sports Scooter के साथ ही Yamaha RayZR 125 स्कूटर भी लॉन्च किए हैं। 

यामाहा की दो नई बाइक की कीमत की बात करें तो Yamaha R15 V4 Metallic Red कलर ऑप्शन वाली बाइक की कीमत 1,67,800 रुपये है। वहीं, Yamaha R15 V4 Dark Knight कलर ऑप्शन की कीमत 1,68,800 रुपये और Yamaha R15 V4 Racing Blue कलर ऑप्शन वाली बाइक की कीमत 1,72,800 रुपये है। कंपनी ने Yamaha R15M को भारत में 1,77,800 रुपये में लॉन्च किया है। कंपनी ने R15M Monster Energy Yamaha MotoGP Edition को भी लॉन्च किया है, जिसमें फ्यूल टैंक, फ्रंट मड गार्ड और रियर साइड पैनल के साथ ही फेयरिंग पर MotoGP की ब्रैंडिंग है।

ये  मिलेंगे फीचर्स 

New Yamaha YZF-R15 V4 और Yamaha YZF-R15M बाइक की फीचर्स की बात करें तो Yamaha YZF-R15 V4 को अपसाइड डाउन फ्रंट फॉर्क, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, क्विक शिफ्टर, ब्लूटूथ के जरिये यामाहा मोटरसाइकल कनेक्ट ऐप सपोर्ट के साथ ही नई LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, गियर शिफ्ट इंडिकेटर, ट्रैंक एंड स्ट्रीट मोड, नई विंडस्क्रीन, नए डीआरएल, रिडिजाइन्ड टेललैंप समेत कई खास फीचर्स हैं। New Yamaha R15 और Yamaha R15M में 155cc का सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है, जो कि VVA टेक्नॉलजी से लैस है। यह इंजन 18.35PS की पावर और 14.1Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इन दोनों बाइक्स को 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है।

 

PunjabKesari

स्कूटर के फीचर्स और कीमत

यामाहा के प्रीमियम मैक्सी स्कूटर Yamaha Aerox 155 को भारत में 1,29,000 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) में लॉन्च किया गया है। यह स्कूटर Racing Blue और Grey Vermillion जैसे दो शानदार कलर ऑप्शन के साथ है। New Yamaha Aerox 155 Maxi Scooter को कंपनी ने नए R15 V3.0 इंजन प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया है, जो कि 155cc के सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन से लैस है। यह इंजन 15.4bhp की पावर और 13.9Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5.5 लीटर का फ्यूल टैंक, फ्रंट में डिस्क ब्रेक, रियर में ड्रम ब्रेक, ABS, ऐप कनेक्ट सपोर्ट, स्मार्टफोन सपोर्ट जैसे फीचर्स हैं। वहीं Yamaha New RayZR 125 में 125cc का एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन लगा है, जो कि हाइब्रिड असिस्ट पावर से लैस है। यह इंजन 8.2PS की पावर और 10Nm टॉर्क जेनरेट करता है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!