हरियाणा में स्थिति नियंत्रण में, लॉकडाऊन की जरूरत नहीं : कौशल

Edited By Vikash thakur,Updated: 20 Apr, 2021 07:06 PM

no lockdown needed

फरीदाबाद जिले में कोविड-19 संक्रमण से संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए

चंडीगढ (बंसल): हरियाणा के वित्त आयुक्त और राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव  संजीव कौशल ने कहा कि हरियाणा में कोविड संक्रमण को लेकर स्थिति पूर्णत: नियंत्रण में है और अभी तक लॉकडाऊन लगाने की जरूरत नहीं है। यह बात उन्होंने आज वीडियो कांफ्रैंस के माध्यम से फरीदाबाद जिले में कोविड-19 संक्रमण से संबंधित जिले की व्यवस्थाओं का जायजा और जिला अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कही। उल्लेखनीय है कि सरकार द्वारा पिछले दिनों कोविड की स्थिति के तहत निगरानी हेतु हर जिले में वरिष्ठ अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई थी।

 


कौशल ने जिले की व्यवस्थाओं का जायजा और आवश्यक दिशा-निर्देश जिलाधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रैंसिंग के माध्यम से चंडीगढ़ से दिए, जबकि फरीदाबाद में उपायुक्त गरिमा मित्तल सहित अन्य जिला के वरिष्ठ अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रैंसिंग में जुड़े। इस दौरान संजीव कौशल ने जिलाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में 30 प्रतिशत बेड की सुविधा निजी और सरकारी अस्पतालों में कोविड-19 के लिए होनी चाहिए और इसे सुनिश्चित किया जाना चाहिए। इसी प्रकार आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों को भी अच्छी प्रकार से समझाना चाहिए कि आइसोलेशन में किस प्रकार से वह अपने स्वास्थ्य की देखभाल करें क्योंकि 60 से 70 प्रतिशत ऐसे आइसोलेशन के मरीजों को अस्पतालों की आवश्यकता नहीं होती है। इसके अलावा कोविड-19 मरीजों को टेली मैडिसिन के साथ-साथ अन्य उपचार के माध्यम को भी अपनाते हुए समझाना चाहिए। 


‘कॉल सैंटर या मोबाइल ऐप को विकसित करने के निर्देश’
कौशल ने जिलाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिला में कोविड मरीजों की सुविधा के लिए कॉल सैंटर या मोबाइल ऐप को विकसित किया जाना चाहिए, ताकि हर अपडेट को कोविड मरीज व आम जनता देख सकें तथा साथ ही संबंधित उपायुक्त व सी.एम.ओ. इस ऐप के माध्यम से मॉनिटरिंग कर सकें। कौशल ने बताया कि क्रिटिकल मरीजों के लिए मैडीकल कॉलेजों में 100 बेड की व्यवस्था की जानी चाहिए तथा साथ ही सी.एम.ओ. को यह शक्तियां भी प्रदान करें कि यदि डॉक्टर या पैरामेडिक्स की कमी होती है तो वह डॉक्टरों और पैरामैडीकल को भी कोविड-19 मरीजों की देखभाल के लिए व्यवस्था कर सकें। 


‘हरियाणा में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं’
कौशल ने बताया कि हरियाणा में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है, लेकिन फरीदाबाद के जिलाधिकारियों को ऑक्सीजन की नियमित निगरानी रखनी होगी, ताकि किसी भी प्रकार से किसी भी मरीज को दिक्कत का सामना ना करना पड़े। इसके अतिरिक्त कौशल ने जिलाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोविड-19 टैस्टिंग तथा देखभाल में लगे डॉक्टरों को, चाहे वे प्राइवेट या सरकारी अस्पतालों में कार्यरत है, कोई भी कोविड सिम्पटम्स वाले व्यक्ति का कोविड टेस्ट अवश्य करना चाहिए।

उन्होंने रेडमीसीवर दवाई की कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए जिला अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि इस दवाई की कालाबाजारी को हर हालत में रोका जाए और लगातार निगरानी बनाए रखी जाए। इसके अलावा ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लगातार स्वच्छता अभियान चलाया जाएं और सैनिटाइजेशन की जाए। साथ ही साथ कफ्र्यू और लॉकडाऊन की उल्लंघना न  हो पाए, इस पर निगरानी अधिकारियों को रखनी होगी।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!