नशे की आदत डालने वाली दवाओं के खतरे से निपटने की हिदायत

Edited By Ashwani Kumar,Updated: 22 Oct, 2021 06:47 PM

stop the misuse and storage of drugs which is used in intoxication

उपमुख्यमंत्री ने ड्रग कंट्रोल अधिकारियों को इन दवाओं के भंडारण, बिक्री और वितरण पर पैनी नजर रखने के दिए आदेश


चंडीगढ़ : फार्मास्यूटिकल दवाओं के दुरुपयोग को रोकनेे के उद्देश्य से पंजाब के उपमुख्यमंत्री ओ.पी. सोनी ने सभी ड्रग कंट्रोल अधिकारियों को नशे की आदत डालने वाली दवाओं की अंधाधुंध बिक्री को रोकने की हिदायत दी। सोनी ने कहा कि युवा पीढ़ी में नशे की आदत का कारण बनने वाली सभी दवाओं को सीमित किया जाना चाहिए और इनकी सिर्फ सावधानी के साथ ही बिक्री की इजाजत होगी। उन्होंने अधिकारियों को राज्य में नशे की आदत डालने वाली दवाओं के भंडारण, बिक्री और वितरण पर पैनी नजर रखने को कहा। 


सोनी ने कहा कि हाल ही में देखा गया है कि युवाओं द्वारा प्रीगैबलिन वाले कैप्सूल और गोलियों का प्रयोग नशे के लिए किया जा रहा है। इसलिए फूड एंड ड्रग्ज एडमिनिस्ट्रेशन के ड्रग्स कंट्रोल अफसरों को जांच करने और ड्रग्स और कॉस्मैटिक्स एक्ट की धाराओं के अंतर्गत उन फर्मों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं जहां यह दवाएं सही रिकॉर्ड के बिना भंडारित की गई हैं। मंत्री ने कहा कि हमें यह यकीनी बनाने की जरूरत है कि ऐसी दवाएं केवल उचित प्रयोग के लिए बनाईं और बेची जाएं। 

Related Story

Trending Topics

none
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Match will be start at 21 May,2023 09:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!