नेपाल में स्थानीय चुनाव के दूसरे चरण में 62 फीसदी मतदान

Edited By Punjab Kesari,Updated: 28 Jun, 2017 07:35 PM

62 percent polling in second phase of local elections in nepal

नेपाल में लगभग दो दशक के बाद हो रहे स्थानीय चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में आज लाखों लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इन चुनावों को लोकतंत्र कायम ...

काठमांडो: नेपाल में लगभग दो दशक के बाद हो रहे स्थानीय चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में आज लाखों लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इन चुनावों को लोकतंत्र कायम रखने के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है।  

चुनाव आयोग के संयुक्त निवार्चन परिचालन केंद्र ने कहा कि स्थानीय समयानुसार शाम साढ़े चार बजे तक करीब 62 फीसदी वोट पड़े। बीते 14 मई को हुए पहले चरण के मतदान में 71 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। दूसरे चरण में सुबह सात बजे मतदान शांतिपूर्ण ढंग से आरंभ हुआ। पश्चिमी नेपाल की रोलपा नगरपालिका के वार्ड 9 में मतदान रोक दिया गया क्योंकि एक मतदाता ने मतपेटी में तेजाब डाल दिया। पुलिस के अनुसार तेजाब की वजह से 10 मतपत्र नष्ट हो गए। पुलिस उपाधीक्षक राम प्रसाद घरती मगार ने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है। 


प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने ददेलधुरा जिले के असीग्राम उच्चर माध्यमिक विद्यालय में बने मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। अपने एक संक्षिप्त बयान में देउबा ने कहा कि स्थानीय स्तर पर चुनाव इसलिए कराए गए हैं ताकि ग्रामीण खुद सरकार बना सकें । उन्होंने उम्मीद जताई कि स्थानीय सरकार के गठन के पश्चात संविधान को पूरी तरह से लागू किया जा सकेगा और विकास कार्य अधिक तेजी से,ज्यादा प्रभावी तरह से और पारदर्शी तरीके से आगे बढ़ेंगे। नेपाली मीडिया का कहना है कि मतदान के दौरान एक व्यक्ति की स्वाभाविक कारणों से हुई।

दूसरे चरण के लिए प्रांत 1,5 और 7 के कुल 35 जिलों में 64 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने वाले थे। इसमें 15 हजार से अधिक स्थानीय प्रतिनिधियों का चुनाव होना है। इससे पूर्व पहले चरण में प्रांत 3,4 और 6 के लिए मतदान 14 मई को हो चुका है। हालांकि,पहले स्थानीय चुनाव दो चरण में प्रस्तावित थे लेकिन बाद में दूसरे चरण को दो बार स्थगित किया गया और मधेसी सहित विरोधी पार्टीयों को शामिल करने के लिए तीसरे चरण में भी मतदान कराने की घोषणा की गई। इस चरण में प्रांत 2 में 18 सितंबर को मतदान होगा। हिमालयन टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार आज के मतदान के लिए 8,364 मतदान केन्द्र बनाए गए । 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!