70 देशों में फैला कोरोना वायरसः अमेरिका में 9वीं मौत, जानें विश्‍व के ताजा आंकड़े

Edited By Tanuja,Updated: 04 Mar, 2020 11:50 AM

70 countries effected with corona virus skorea adds 142 more cases

दक्षिण कोरिया में बुधवार को कोरोना वायरस के 142 और मामले सामने आए। हालांकि एक दिन पहले रिपोर्ट हुए मामलों की तुलना में यह संख्या काफी कम है...

बीजिंगः चीन से फैलना शुरू हुआ कोरोना वायरस  अब दुनिया भर में 70 देशों में पैर पसार चुका है और अब तक 88,000 से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। वायरस से अब तक   3 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है व मरीजों की संख्या 80,151 तक पहुंच गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इस संक्रामक बीमारी को  कोविड-19 नाम दिया है। चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने 38 और लोगों की मौत की जानकारी दी है जिससे मृतकों की कुल संख्या 2,981 पर पहुंच गई है। वहीं दुनिया भर में 3,100 लोग इस वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं।

 

राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि मंगलवार रात तक चीन में कोविड-19 से 2,981 लोगों की जान गई और कुल 80,270 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। यहां की आधिकारिक मीडिया ने बताया कि दुनिया भर में घातक बीमारी से मरने वालों की संख्या 3,123 पर पहुंच गई और 91,783 से ज्यादा लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।  \दुनिया भर में कोरोना वायरस के केस लगातार सामने आने के बाद  WHO ने कोरोना वायरस को अंतर्राष्ट्रीय आपातकाल घोषित किया है।जर्मनी में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 157 से बढ़कर 188 हो गई है। देश ने 31 नए मामलों की जानकारी दी। हालांकि, अभी तक देश ने वायरस के संक्रमण से मौत की जानकारी नहीं दी है।

 

PunjabKesari

 

भारत में 6 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्‍टि
भारत में अब तक 6 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। एहतियाती तौर पर उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा में दो निजी स्कूलों ने मंगलवार से अगले कुछ दिन के लिए अपने यहां कक्षाएं बंद कर दी गई हैं। वहीं दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गए व्यक्ति के परिजन सहित अन्य कई लोगों को पृथक या आइसोलेशन में रखा गया है।साथ ही सरकार ने वायरस को फैलने से रोकने के लिए और चार देशों के नागरिकों के लिए सामान्य एवं ई-वीजा पर रोक लगा दी है। 

PunjabKesari

PM मोदी ने लिया तैयारियों का  जायजा
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दंपति के साथ उस समूह में मौजूद इटली के 21 पर्यटकों और तीन भारतीय टूर ऑपरेटरों को दिल्ली स्थित कोरोना वायरस के संदिग्ध मामलों के लिए बने आईटीबीपी के क्वारेंटिन (पृथक रहने की) सेंटर में रखा गया है।
सोमवार को और दो लोगों में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इससे निपटने के लिए की गई तैयारियों का विस्तृत जायजा लिया. उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि वे घबराएं नहीं और सामान्य एहतियात बरतें 

 

95 फीसदी मौतें चीन में, अब घटने लगे मामले  
चीन में मंगलवार को नए मामलों में गिरावट दर्ज की गई और सिर्फ 125 नए मामले ही सामने आए। पूरी दुनिया में चीन अब तक इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है और यहां 80,000 लोग संक्रमित हैं और पूरी दुनिया में इस वायरस से जितने लोगों की मौत हुई है, उनमें से 95 फीसदी मौत अकेले चीन में हुई है। संयुक्त राष्ट्र में चीन के राजदूत ने कहा कि उनका देश कोरोना वायरस के ऊपर जीत हासिल करने से ज्यादा दूर नहीं है।

 

इटली में 52 और अमेरिका में 9 लोगों की मौत
इटली में संक्रमित लोगों की संख्या 2,036 पहुंच गई है और अब तक 52 लोगों की मौत हो चुकी है. अधिकारियों का कहना है कि उनके द्वारा उठाए गए कदम इस वायरस से निपटने के लिए पर्याप्त हैं या नहीं इसका पता 14 दिन के बाद ही लग पाएगा।  अमेरिका में इससे पीड़ित लोगों की संख्या 100 तक पहुंच चुकी है और अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है।  ये सभी मौतें वाशिंगटन राज्य में हुई है।  ट्रंप प्रशासन ने सोमवार को कहा कि वायरस को लेकर इस हफ्ते के आखिर तक करीब दस लाख लोगों की जांच की जा सकती है। अमेरिका में करीब 100 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।

PunjabKesari

द. कोरिया में कोरोना के 142 नए मामले
दक्षिण कोरिया में बुधवार को कोरोना वायरस के 142 और मामले सामने आए। हालांकि एक दिन पहले रिपोर्ट हुए मामलों की तुलना में यह संख्या काफी कम है। दक्षिण कोरिया में इस बीमारी से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 5,328 हो गई है, जो चीन के बाहर सबसे ज्यादा है। सियोल में मंगलवार को 851 नए मामले सामने आए थे। देश के राष्ट्रपति मून जेई-इन ने घातक वायरस के खिलाफ ‘युद्ध' की घोषणा की है। रोग नियंत्रण और रोकथाम के कोरिया केंद्र ने बुधवार को कहा कि चार और मौ‍तें हुई हैं। कुल 32 लोगों की जान चली गई है। दक्षिण कोरिया में इस संक्रमण से पीड़ित लोगों की संख्या में हाल के दिनों में काफी बढ़ोतरी हुई है। अधिकारियों ने  शिनचेऑनजी चर्च से जुड़े 260,000 लोगों की जांच की है। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई सार्वजनिक कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है और देश में स्कूलों की छुट्टी को तीन हफ्तों के लिए बढ़ा दिया गया है।  

 

 

ये हैं विश्‍व के ताजा आंकड़ें  

चीन: 79,824 मामले, 3000 से ज्यादा मौतें
हांगकांग: 94 मामले, दो मौतें
मकाऊ: 10 मामले
दक्षिण कोरिया: 3736 मामले, 20 मौतें
जापान: डायमंड प्रिंसेज क्रूज जहाज के 705 मामलों समेत 961 मामले, 12 मौतें
इटली: 1576 मामले, 34 मौतें
ईरान: 978 मामले, 54 मौतें
सिंगापुर: 106 मामले
अमेरिका: 100मामले, 9 मौत
कुवैत: 45 मामले
थाईलैंड: 42 मामले, 2 मौत
बहरीन: 38 मामले
ताइवान: 40 मामले, एक मौत
ऑस्ट्रेलिया: 23 मामले,1 मौत
मलेशिया: 29 मामले
जर्मनी: 66 मामले
फ्रांस: 100 मामले, दो मौतें
स्पेन: 71 मामले
वियतनाम: 16 मामले
ब्रिटेन: 23 मामले
संयुक्त अरब अमीरात: 21 मामले
कनाडा: 20 मामले
इराक: 19 मामले
रूस: 5 मामले
स्विट्जरलैंड: 10 मामले
ओमान: 6 मामले
फिलीपीन: 3 मामले, एक मौत
क्रोएशिया: 7 मामले
यूनान: 7 मामले
इजराइल: 5 मामले
लेबनान: 7 मामले
पाकिस्तान: 4 मामले
फिनलैंड: 5 मामले
ऑस्ट्रिया: 5 मामले
स्वीडन:12 मामले
मिस्र: 1 मामला
अल्जीरिया: 1 मामला
अफगानिस्तान: 1 मामला
नॉर्थ मैकेडोनिया: 1 मामला
जॉर्जिया: 2 मामले
एस्टोनिया: 1 मामला
बेल्जियम: 2 मामला
नीदरलैंड: 1 मामला
रोमानिया: 3 मामला
नेपाल: 1 मामला
श्रीलंका: 1 मामला
कंबोडिया: 1 मामला
नॉर्वे: 2 मामला
डेनमार्क: 2 मामला
ब्राजील: 1 मामला
नाइजीरिया: 1 मामला
अजरबैजान: 1 मामला
मोनाको: 1 मामला
कतर: 1 मामला
बेलारूस: 1 मामला
 
 

 

 

 

 

 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!