MOMA तलाश करेगी मंगल ग्रह पर एलियन

Edited By Tanuja,Updated: 30 May, 2018 05:14 PM

a small lab discover evidence of alien fossils on mars

मंगल ग्रह  की भूमि की खुदाई करके यहां पहले या मौजूदा समय के जीवन के चिह्न यानि एलियन तलाशने के लिए वैज्ञानिकों ने एक छोटी प्रयोगशाला बनाई है

वाशिंगटन: मंगल ग्रह  की भूमि की खुदाई करके यहां पहले या मौजूदा समय के जीवन के चिह्न यानि एलियन तलाशने के लिए वैज्ञानिकों ने एक छोटी प्रयोगशाला बनाई है । इस छोटी रसायन प्रयोगशाला को मार्स ऑर्गेनिक मोलिक्यूल एनालाइजर (MOMA) कहा जा रहा है और यह एक्सोमार्स रोवर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।यह यूरोपीय अंतरिक्ष एजैंसी और रूसी अंतरिक्ष एजैंसी रॉस्कोजमोस का संयुक्त मिशन है और अमरीका की अंतरिक्ष एजैंसी नासा भी इस अभियान में अहम योगदान दे रही है।

यह जुलाई, 2020 में मार्स की तरफ प्रक्षेपित की जाएगी। नासा के गोडार्ड स्पेस फ्लाइट सैंटर के प्रोजैक्ट वैज्ञानिक विल ब्रिनकरहोफ ने बताया, “ एक्सोमार्स रोवर की दो मीटर गहरी खुदाई करने वाली ड्रिल MOMA को काफी प्राचीन समय से यहां मौजूद हो सकने वाले जटिल कार्बनिक यौगिकों की जानकारी देगी। इससे यह पता लगेगा कि मंगल ग्रह पर जीवन की उत्पत्ति हुई थी या नहीं।” हालांकि, मंगल ग्रह का वातावरण मौजूदा समय में ऐसा नहीं है कि यहां जीवन पनपे लेकिन काफी प्राचीन समय में मंगल के मौसम में तरल जल होने के सबूत मिले हैं। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!