उत्तर कोरिया की चेतावनी बेअसर, संयुक्त युद्धाभ्यास करेंगे अमेरिका-दक्षिण कोरिया

Edited By vasudha,Updated: 18 Jul, 2019 06:28 PM

america south korea will conduct joint exercises after north korea warning

परमाणु अप्रसार वार्ता में खलल पड़ने की उत्तर कोरिया की चेतावनी के बावजूद अमेरिका और दक्षिण कोरिया अगस्त में होेने वाले संयुक्त युद्धाभ्यास की जोरदार तैयारियों में जुटे हैं। दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चोई ह्यून सू ने यह जानकारी दी...

टोक्यो: परमाणु अप्रसार वार्ता में खलल पड़ने की उत्तर कोरिया की चेतावनी के बावजूद अमेरिका और दक्षिण कोरिया अगस्त में होेने वाले संयुक्त युद्धाभ्यास की जोरदार तैयारियों में जुटे हैं। दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चोई ह्यून सू ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी योंहप ने चोई के हवाले से कहा कि युद्धाभ्यास की तैयारियां की जा रही हैं। उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को चेताया था कि अगर अमेरिकी और दक्षिण कोरियाई सेना के जवान ‘19-2 डोंग मेंग' संयुक्त युद्धाभ्यास करते हैं तो अमेरिका के साथ परमाणु कार्यक्रमों पर विराम लगाने समेत इससे संबंधित कई मुद्दों पर होने वाली बातचीत पर गहरा असर पड़ सकता है। 

मंत्रालय ने कहा कि उत्तर कोरिया की नजर अमेरिका के अगले कदम पर है जिसके आधार पर यह तय किया जायेगा कि उसके साथ बातचीत की जाये अथवा नहीं। दक्षिण कोरिया और अमेरिका के बीच 11 अगस्त से 20 अगस्त तक संयुक्त युद्धाभ्यास किया जायेगा। उत्तर कोरिया ने कहा कि संयुक्त युद्धाभ्यास की आड़ में हमले की तैयारी है। उल्लेखनीय है कि डोनाल्ड ट्रम्प जापान के ओसाका में जी-20 शिखर सम्मेलन के बाद दक्षिण कोरिया की यात्रा पर गये थे। उन्होंने कोरियाई देशों के असैन्य क्षेत्र के एक गांव में उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग उन से 30 जून को अप्रत्याशित रुप से मुलाकात की थी।

इस मुलाकात के बाद ट्रम्प ने पत्रकरों से कहा था कि दोनों देश परमाणु अप्रसार मसले पर बाचतीत के लिए सहमत हो गये हैं। इसके पहले दोनों देशों में परमाणु अप्रसार पर दो बार बातचीत हो चुकी है। पिछले साल श्री ट्रम्प और उत्तर कोरियाई नेता की सिंगापुर में शिखर बैठक हुयी थी।

विशेषज्ञों की नजर में यह दो ध्रुवों के मिलने जैसा था। दोनों देशों के बीच लंबे समय से तनातनी चल रही थी। कभी किम जोंग कहते कि अमेरिका उनकी मिसाइल की जद में है तो कभी ट्रंप ने कहा कि उनके पास उत्तर कोरिया से बड़ा और शक्तिशाली बम है। इस वर्ष फरवरी में वियतनाम के हनोई में दोनों नेताओं के बीच हुयी शिखर वार्ता बेनतीजा रही थी और दोनों नेताओं के बीच इस बार की मुलाकात को तीसरी शिखर वार्ता की तैयारी के रुप में देखा जा रहा था। युद्धाभ्यास की खबर से दोनों देशों के बीच कड़वाहट आने की आशंका है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!