एक दिन में जोड़ ली रिलायंस के बराबर वैल्यू, अमेरिकी AI कंपनी Nvidia एक ही दिन में कमाए 20 लाख करोड़ रुपये

Edited By Yaspal,Updated: 23 Feb, 2024 08:42 PM

american ai company nvidia earned rs 20 lakh crore in a single day

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के दौर में अमेरिकी चिपमेकर कंपनी एनविडिया को लगातार फायदा हो रहा है। एआई कम्प्यूटिंग में वर्ल्ड लीडर बन चुकी इस कंपनी ने पिछले एक-दो सालों में तरक्की के ऐसे-ऐसे कीर्तिमान स्थापित कर दिये हैं, जो अविश्वसनीय लगते हैं

इंटरनेशनल डेस्कः आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के दौर में अमेरिकी चिपमेकर कंपनी एनविडिया को लगातार फायदा हो रहा है। एआई कम्प्यूटिंग में वर्ल्ड लीडर बन चुकी इस कंपनी ने पिछले एक-दो सालों में तरक्की के ऐसे-ऐसे कीर्तिमान स्थापित कर दिये हैं, जो अविश्वसनीय लगते हैं। अभी तिमाही परिणाम उम्मीद से बेहतर रहने के बाद एनविडिया के शेयरों में फिर से जबरदस्त उछाल देखी गई है, जिससे कंपनी की वैल्यू बढ़कर 2 ट्रिलियन डॉलर के करीब पहुंच गई है।

गुरुवार को एनविडिया के शेयरों में 13.5 फीसदी की शानदार रैली रिकॉर्ड की गई। इससे एक ही दिन में कंपनी का मार्केट कैप करीब 250 बिलियन डॉलर बढ़ गया। यह एक दिन में किसी कंपनी की वैल्यू में हुए सबसे बड़े इजाफे का रिकॉर्ड है। इसके साथ ही अब एनविडिया का मार्केट कैप बढ़कर 1.9 ट्रिलियन डॉलर के पार निकल गया है। जल्दी ही कंपनी 2-ट्रिलियन डॉलर के प्रतिष्ठित क्लब में एंट्री ले सकती है, जिसमें माइक्रोसॉफ्ट और एप्पल जैसी चुनिंदा दिग्गज कंपनियां ही पहले से शामिल हैं।

एक दिन में कमाए 20 लाख करोड़ 
एनवीडिया मौजूदा समय में अमेरिकी इन्वेस्टर्स के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। कंपनी का मार्केटकैप बड़ी-बड़ी कंपनियों जैसे गूगल, फेसबुक और अमेजन से ज्यादा हो गया है। गुरुवार की तेजी में कंपनी ने अपने मार्केट कैप में करीब 240 अरब डॉलर (भारतीय रुपयों में करीब 20 लाख करोड़) रुपये की राशि जोड़ी है। यह किसी भी अमेरिकी कंपनी की एक दिन में कमाई गई सबसे बड़ी राशि है। मौजूदा समय में भारत की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस का मार्केट कैप करीब 20 लाख करोड़ है। बता दें, एनवीडिया का मार्केट कैप करीब 2 ट्रिलियन के आसपास है। 

एक वर्ष में 250 प्रतिशत का दिया रिटर्न
एनवीडिया का शेयर पिछले कुछ समय से दमदार रिटर्न दे रहा है। बीते एक वर्ष में इसने 231 प्रतिशत का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है। छह महीने में शेयर करीब 66 प्रतिशत बढ़ा है। इस साल की शुरुआत से लेकर अब तक शेयर 63 प्रतिशत बढ़ चुका है। बीते एक महीने में शेयर ने 31 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। 

कंपनी का कारोबार 
कंपनी की ओर से चौथी तिमाही के नतीजे घोषित किए गए, जिसमें कंपनी ने बताया कि उसकी आय 22।1 अरब डॉलर पर पहुंच गई है, जो कि पिछली तिमाही के मुकाबले 22 प्रतिशत अधिक है। वहीं, पिछले वर्ष के मुकाबले आय में 265 प्रतिशत की बढ़त हुई है। कंपनी की डेटा सेंटर से होने वाली आय में भी इस दौरान जबरदस्त बढ़त देखने को मिली है। इसमें सालाना आधार पर 409 प्रतिशत की बढ़त हुई है और यह 18।4 अरब डॉलर रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!