Edited By Parveen Kumar,Updated: 13 May, 2024 07:00 PM

र्नाटक के कथित अश्लील वीडियो कांड में आरोपी जनता दल सेक्युलर विधायक एचडी रेवन्ना को जमानत मिल गई है।
नेशनल डेस्क : कर्नाटक के कथित अश्लील वीडियो कांड में आरोपी जनता दल सेक्युलर विधायक एचडी रेवन्ना को जमानत मिल गई है। एचडी रेवन्ना को 5 लाख रुपए के बॉन्ड पर जमानत दी गई है, हालांकि वो आज यानी सोमवार को ही जेल से बाहर नहीं आ सकेंगे। वन्ना का नाम हासन सेक्स वीडियो केस में भी आया था। चर्चित सेक्स स्कैंडल में सांसद बेटा प्रज्वल रेवन्ना मुख्य आरोपी है। फिलहाल, वह फरार है और उसके जर्मनी में होने का दावा किया जा रहा है।