बच्ची को लेकर शॉपिंग पर गई मां, हुआ कुछ कि बदल गई पूरी जिंदगी(pics)

Edited By Isha,Updated: 31 Aug, 2018 10:54 AM

baby fell unconscious in pushchair during shopping trip and never woke up

वेल्स में एक महिला पांच साल पहले अपने साथ हुआ एक दर्दनाक हादसा शेयर कर हॉस्पिट्ल को आगाह कर रही है। महिला ने बताया कि वो अपनी 3 महीने की बेटी को प्रैम (बच्चों की झूला गाड़ी

इंटरनैशनल डेस्कः वेल्स में एक महिला पांच साल पहले अपने साथ हुआ एक दर्दनाक हादसा शेयर कर हॉस्पिट्ल को आगाह कर रही है। महिला ने बताया कि वो अपनी 3 महीने की बेटी को प्रैम (बच्चों की झूला गाड़ी) में लेकर शॉपिंग के लिए गई थी।
PunjabKesari
इसी दौरान झूले में ही बेटी बेहोश हुई और फिर कभी नहीं उठी। उसे तुरंत हॉस्पिटल लाया गया लेकिन डॉक्टर्स भी उसे नहीं बचा पाए। बाद में जांच में सामने आया कि वो टोटल एनोसलस पुलमोनरी वीनस ड्रेनेज से पीड़ित थी, जिसे जन्म के बाद डिटेक्ट करने में डॉक्टर नाकाम रहे थे। अब वो कैंपेन चलाकर हॉस्पिटल्स को सभी न्यूबॉर्न्स की हार्ट कंडीशन चेक करने के लिए जागरूक कर रही हैं। 
PunjabKesari
33 साल की गेम्मा विलियम ने बताया कि वो अपनी 3 महीने की बेटी लेक्सी को लेकर अपने होमटाउन कारमर्थेनशायर में लगी एक सेल में गई थीं, तभी झूलागाड़ी में अचानक उसकी तबियत बिगड़ी और वो बेहोश हो गई। गेम्मा ने बताया, इसके बाद मैं शॉपिंग छोड़कर अपनी कार की तरफ बढ़ने लगी। उसका रिएक्शन पाने के लिए मैं लगातार उसका चेहरा छू रही थी लेकिन उसकी तरफ से मुझे कोई जवाब नहीं मिला।
PunjabKesari
बेटी की मौत के पांच साल बाद भी ये कपल उस तकलीफ से उबर नहीं पाया है। गेम्मा और उसके हसबैंड जेसन अब भी कैंपेन चलाकर हॉस्पिटल्स को आगाह कर रहे हैं कि वो नवजात बच्चों की हार्ट की कंडीशन की पूरी जांच करें और उसमें लापरवाही न बरतें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!