बेनजीर की बेटी भी राजनीति में उतरीं; मुल्तान रैली में कहा-"सिलेक्टेड PM इमरान का वक्त पूरा हुआ"

Edited By Tanuja,Updated: 01 Dec, 2020 02:09 PM

benazir bhutto s youngest daughter makes political debut at pdm rally in multan

पाकिस्तान में विपक्ष की रैलियों से राजनीतिक भूचाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। पाक की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की बेटी आसिफा भी अब सियासत में आ गई हैं...

इस्लामाबादः पाकिस्तान में विपक्ष की रैलियों से राजनीतिक भूचाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। पाक की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की बेटी आसिफा भी अब सियासत में आ गई हैं। आसिफा ने सोमवार को मुल्तान में पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (PDM) की रैली में इमरान सरकार के खिलाफ कहा- अब वक्त आ गया है, जब मुल्क की सत्ता पर काबिज सिलेक्टेड सरकार को घर भेजा जाए। हम सब इमरान को इलेक्टेड नहीं बल्कि, सिलेक्टेड प्राइम मिनिस्टर मानते हैं। आसिफा के भाई बिलावल भुट्टो जरदारी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के चेयरमैन हैं। उन्हें पिछले हफ्ते कोरोना पॉजिटिव पाया गया था।

 

माना जा रहा है कि भाई की मदद के लिए ही आसिफा पहली बार किसी सियासी रैली में एक्टिव नजर आईं। आसिफा भुट्टो की एजुकेशन ब्रिटेन में हुई है। अब वे पाकिस्तान की सियासत में एक्टिव हो चुकी हैं। सोमवार को मुल्तान की रैली में उन्होंने भाषण भी दिया। मुल्तान में सोमवार को हुई इस रैली को रोकने के लिए इमरान खान सरकार ने खूब ताकत झोंकी। रैली स्थल से कई किलोमीटर पहले ही बैरिकेड और कंटेनर्स लगा दिए गए। इसके बावजूद हजारों कार्यकर्ता रैली स्थल पर पहुंच गए। कई विपक्षी नेताओं को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम और जमात-ए-इस्लाम के नेता मौलाना फजल-उर-रहमान भी इस रैली में शामिल हुए।

 

PDM में कुल 11 विपक्षी पार्टियां हैं।  रैली में आसिफा ने कहा- इस्लामाबाद में बैठी सरकार इस गलतफहमी में है कि वो अपोजिशन को दबा लेगी। हम हर जुल्म के खिलाफ आवाज उठाएंगे। इमरान को एक ही मैसेज है- आपका वक्त खत्म हो गया है। अब बोरिया बिस्तर बांधकर रवाना हो जाइए। मेरी मां ने मुल्क के लिए कुर्बानी दी। पिता आज भी संघर्ष कर रहे हैं। आसिफा ने इमरान को चेतावनी देते हुए कहा- उनको लगता है कि हम लोग गिरफ्तारियों और जुल्मों डर जाएंगे। अगर वे हमारे भाईयों को गिरफ्तार करेंगे तो हम बहनें सरकार से मुकाबला करेंगे।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!