हिलेरी ने साधा ट्रंप पर निशाना, कहा अमरीका की महानता कभी नहीं हुई कम

Edited By ,Updated: 02 Mar, 2016 05:44 PM

clinton took aim at trump said america s greatness was never less

अमरीकी राष्ट्रपति पद की दौड़ में डोनाल्ड ट्रंप से संभावित सामने के लिए तैयार होते हुए पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने आज रिपब्लिकन पार्टी के इस विवादित किंतु प्रमुख दावेदार ...

मियामी:अमरीकी राष्ट्रपति पद की दौड़ में डोनाल्ड ट्रंप से संभावित सामने के लिए तैयार होते हुए पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने आज रिपब्लिकन पार्टी के इस विवादित किंतु प्रमुख दावेदार के प्रचार के ‘अमरीका को फिर से महान बनाने’ वाले नारे पर हमला बोलते हुए कहा कि इस देश ने कभी अपनी महानता नहीं खोई है । आत्मविश्वास से लबरेज हिलेरी क्लिंटन ने विभिन्न राज्यों में ‘सुपर ट्यूजडे’ या मंगल के महादंगल में बड़ी जीत हासिल करने के बाद फ्लोरिडा में अपनी जीत के भाषण में कहा, ‘‘हम जानते हैं कि हमें काम करना है लेकिन वह काम, अमरीका को एक बार फिर महान बनाने का नहीं है ।

अमरीका ने कभी अपनी महानता नहीं छोड़ी। हमें अमरीका को परिपूर्ण बनाना है । हमें उस खाली स्थान को भरना है, जिसे खोखला कर दिया गया है ।’’ हिलेरी ने कुल सात राज्यों- अलास्का, अरकंसास, जॉर्जिया, टेनेसी, टेक्सास, मेसाचुसेट्स और वर्जीनिया में जीत हासिल की है। वहीं उनके प्रतिद्वंद्वी बर्नी सैंडर्स ने चार राज्यों- वर्मोंट, आेकलाहोमा, कोलोरेडो और मिनेसोटा में जीत की तस्वीरें पोस्ट कीं ।  हिलेरी ने कहा, ‘‘हमें टूटे हुए स्थानों को मजबूत बनाना है, देश भर में विश्वास एवं सम्मान के संबंधों को वापस जोडऩा है।’’  अपने प्रशंसकों की तालियों की गड़गड़ाहट में 68 वर्षीय हिलेरी ने कहा, ‘‘अब यह असाधारण हो सकता है । मैंने एेसा पहले भी कहा है । राष्ट्रपति उम्मीदवारी के दावेदार का एेसा कहना लेकिन मैं यह कहती रहूंगी, ‘मेरा मानना है कि आज हमें अमरीका में ज्यादा प्यार और दया की जरूरत है।’ बातों ही बातों में ट्रंप पर निशाना साधते हुए हिलेरी ने कहा, ‘‘क्या आप जानते हैं यह कारगर है । दीवारें खड़ी करने की बजाय, हम अवरोधकों को तोड़ने जा रहे हैं और हम अवसर एवं सशक्तिकरण की सीढिय़ां बनाने जा रहे हैं ताकि हर अमरीकी अपनी क्षमताओं का दोहन कर सके । क्योंकि सिर्फ और सिर्फ तभी अमरीका भी अपनी पूरी क्षमता का इस्तेमाल कर पाएगा ।’’

हिलेरी के इस तंज का निशाना दरअसल ट्रंप के उस बयान पर था, जिसमें उन्होंने कहा था कि यदि वह राष्ट्रपति बनते हैं तो मेक्सिको की सीमा पर एक दीवार बना देंगे । 69 वर्षीय ट्रंप 11 राज्यों में रिपब्लिकन पार्टी के प्राइमरी चुनावों में कम से कम छह को जीत चुके हैं । एेसे में नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में हिलेरी और ट्रंप के बीच का मुकाबला लगभग तय माना जा रहा है । हिलेरी ने ट्रंप पर एक और निशाना साधते हुए कहा, ‘‘आज रात यह स्पष्ट हो गया है कि जितना इन चुनाव में दांव पर लगा है, उतना पहले कभी नहीं रहा ।

दूसरी आेर से जिस स्तर की बयानबाजी हम सुन रहे हैं, उसका स्तर इतना गिरा हुआ कभी नहीं रहा । हमारे और उनके बीच अमरीका को बांट देना गलत है और हम इसे चलने नहीं देंगे।’’ सैंडर्स ने कहा कि वह बाकी राज्यों में अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।  उन्होंने कहा, ‘‘आज रात 15 राज्यों ने मतदान किया है । 35 राज्य बचे हुए हैं । मैं आपको आश्वासन देना चाहता हूं कि हम इनमें से हर राज्य में आर्थिक न्याय, सामाजिक न्याय, पर्यावरणीय स्वच्छता और वैश्विक शांति की अपनी लड़ाई को लेकर जाएंगे।’’ 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!