अमेरिका में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 50 हजार के पार

Edited By shukdev,Updated: 24 Apr, 2020 08:49 PM

death toll from corona in america crosses 50 thousand

अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 50 हजार के पार चला गया है। कोरोना से अब तक अमेरिका में 50 हजार तीन सौ 69 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में संक्रमित मरीजों की संख्या 889,079 तक पहुंच गई है। दुनिया भर के आंकड़ों को देखें तो.....

नई दिल्ली: अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 50 हजार के पार चला गया है। कोरोना से अब तक अमेरिका में 50 हजार तीन सौ 69 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में संक्रमित मरीजों की संख्या 889,079 तक पहुंच गई है। दुनिया भर के आंकड़ों को देखें तो अमेरिका विश्व में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश है।

अमेरिका में पिछले 24 घंटे में इस वायरस की वजह से कुल 3176 लोगों की जान चली गई। अमेरिका में इस महामारी का असर दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है, जिसका सबसे अधिक असर न्यूयॉर्क में देखा जा रहा है। वहीं दूसरी ओर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिए हैं कि देश में सोशल डिस्टेंसिंग और स्टे एट होम का आदेश कुछ वक्त के लिए बढ़ सकता है।

गौरतलब है कि दुनियाभर में कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। विश्व में अब कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 27 लाख को पार कर गई है। वेबसाइट वल्डोमीटर के मुताबिक अब दुनिया भर में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 2,760,130 हो गई है। अब तक 762,547 लोग ठीक हुए है जबकि 193,147 की मौत हुई है। 

अमेरिका के अलावा स्पेन में 213,024 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और यहां अब तक 22,157 लोगों की इसके चलते मौत हुई है। स्पेन में 89,250 लोग इस बीमारी से ठीक भी हो चुके हैं। स्पेन में 101,617 एक्टिव केस हैं। इटली में भी कोरोना वायरस से स्थिति बेहद गंभीर है और यहां 1 लाख 89 हजार 973 लोग संक्रमित हैं। इनमें से 1 लाख 6 हजार 848 एक्टिव पेशेंट हैं और इटली में अब तक 25,549 लोगों की मौत कोविड-19 के संक्रमण से हो चुकी है। 

वहीं फ्रांस में 158,183 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और यहां 21 हजार 856 लोगों की मौत इस जानलेवा वायरस के कारण हो चुकी है। फ्रांस में 94,239 केस एक्टिव मरीज के तौर पर हैं। भारत में कोरोना के मामले तेजी बढ़ रहे हैं। यहां अब तक 23502 मामले सामने आये हैं। 724 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है, जबकि 5012 ठीक हुए हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!