ऐतिहासिक लम्हा: 65 साल बाद मिले दो दुश्मन देश

Edited By vasudha,Updated: 27 Apr, 2018 12:34 PM

dictator kim jong cross border of south korea

उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग ने दक्षिण कोरिया की धरती पर राष्ट्रपति मून जे इन से मुलाकात कर एक नया इतिहास रचा है। इस दौरान दोनों नेता हाथों में हाथ लेकर बातचीत करते दिखाई दिए...

इंटरनेशनल डेस्क: उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग ने दक्षिण कोरिया की धरती पर राष्ट्रपति मून जे इन से मुलाकात कर एक नया इतिहास रचा है। इस दौरान दोनों नेता हाथों में हाथ लेकर बातचीत करते दिखाई दिए। पिछले वर्ष तक उत्तर कोरियाई प्रमुख किम जोंग उन अपनी मिसाइलों के दम पर दक्षिण कोरिया और पड़ोसी देशों को डराते रहे थे लेकिन आज उनके लहजे को देखकर हर कोई चकित है कि उनमें इतना बदलाव कैसे आ गया। यह नाटकीय मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है क्योंकि आगामी हफ्तों में किम जोंग उन की मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से होने वाली है जिसमें उत्तर कोरिया के परमाणु हथियारों के बारे में चर्चा की जाएगी। 


दोनों कोरियाई देशों के नेताओं की मुलाकात अति सुरक्षित पानमुनजोम सीमावर्ती गांव में हुई है जहां कोई भी आबादी नहीं है। इस मुलाकात से पहले किम जोंग ने कहा कि हम आज उस शुरूआती पंक्ति पर हैं जहां से शांति, समृद्वि और अंतरराष्ट्रीय संबंधों का एक नया इतिहास लिखा जाएगा। दक्षिण कोरियाई अधिकारियों ने बताया कि इस बेहद निजी मुलाकात के दौरान किम जोंंग ने अपने समकक्ष मून जाई इन से कहा कि वह दशकों से चले रहे बैर को समाप्त करने के लिए एक बैठक में आए हैं और हंसी भरे लहजे में उनसे यह भी कहा कि मिसाइलों का डर दिखाकर बैचेनी बढ़ाने को लेकर वह दुख व्यक्त करते हैं।
PunjabKesari

उत्तर कोरियाई नेता ने यह भी कहा कि वह सोल में राष्ट्रपति के ब्लू मून हाऊस की यात्रा के इच्छुक हैं और भविष्य में इसी तरह की मुलाकातें चाहते हैं। दोनों नेताओं के बीच यह बातचीत डेढ़ घंटे से अधिक चली और इस दौरान गोपनीयता का पूरा ख्याल रखा गया। किम जोंग का आज दिन में एक पौधा रोपण कार्यक्रम भी है और इसके बाद वह शाम को मून जाई इन के साथ डिनर करेंगें और रात को एक फिल्म भी देखेंगे।
PunjabKesari
इससे पहले दोनों देशों के शीर्ष नेताओं के बीच वर्ष 2000 और 2007 में मुलाकात हुई थी लेकिन उनमें उत्तर कोरिया के परमाणु हथियार कार्यक्रम अथवा द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने की दिशा में कोई खास उपलब्धि हासिल नहीं हो सकी थी। लेकिन आज किम जोंग ने कहा कि इससे पहले जो भी बातचीत हुई उनके नतीजे सामने नहीं आ सके लेकिन आज हम मौजूदा मसलों पर बातचीत करेंगे और इसके बेहतर नतीजों की उम्मीद की जानी चाहिए। 
PunjabKesari
किम जोंग ने बातचीत शुरू करने से पहले दक्षिण कोरिया के शांति हाऊस में जाकर विजिटर्स बुक में लिखा कि आज एक नए इतिहास की शुरूआत होती है और इतिहास के इस शुरूआती बिंदु से शांति के एक नए काल उदय होगा। उनकी सुरक्षा को लेकर इतनी सावधानी बरती गई कि उत्तर कोरियाई सुरक्षा विशेषज्ञों ने उनके दाखिल होने से पहले वहां किसी भी तरह के विस्फोटकों और अन्य खुफिया उपकरणों की जांच की और कमरे में कुर्सियोंं और गेस्ट बुक पर कीटाणुओं को मारने वाले खास तरह के रसायन का छिड़काव किया। 
PunjabKesari

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!