इस देश में रहते हैं 'जिंदा भूत', छूने से हो जाती है मौत

Edited By Tanuja,Updated: 10 Jun, 2019 02:14 PM

egungun  secret society who locals believe are  living ghosts

पूरी दुनिया में कई लोग ऐेस हैं जो भूतों का नाम सुनकर डर जाते हैं। कुछ लोगों का तो भूतों से आमना- सामने होने के किस्से भी सामने आए हैं...

इंटरनेशनल डेस्कः पूरी दुनिया में कई लोग ऐेस हैं जो भूतों का नाम सुनकर डर जाते हैं। कुछ लोगों का तो भूतों से आमना- सामने होने के किस्से भी सामने आए हैं । लेकिन पश्चिम अफ्रीका का छोटा देश बेनिन के बारे में जानकर आप हैरत में पड़ जाएंगे। इस जगह के लिए कहा जाता है यहां 'जिंदा भूत' रहते हैं। वास्तव में ये 'जिंदा भूत' और कोई नहीं बेनिन में रहने वाला एक समुदाय इगुनगुन है।

PunjabKesari

इस समुदाय के लोगों को जिंदा भूत कहा जाता है। इस समुदाय के सदस्यों को लेकर यह मान्यताएं है कि अगर ये किसी व्यक्ति को छू ले तो उसकी मौके पर ही मौत हो जाएगी। इस समुदाय के लोग मुखौटा पहनते हैं और इन्हें रंग-बिरंगे लबादे ओढ़े देखा जा सकता है। उनका चेहरा पूरी तरह ढका होता है।लइसलिए लोग जब ऐसे मुखौटे और लबादे पहने दिखते हैं तो डर जाते हैं।इस समुदाय के लोग बड़े काम के भी हैं। उनका मुख्य काम गांववालों के आपसी विवादों को सुनना और उसे लेकर फैसला सुनाना होता है।

PunjabKesari

हैरानी की बात तो यह है कि वे अपने पूर्वजों से जुड़ सकते हैं या यूं कहें कि इनके शरीर में पूर्वज आते हैं और उनके जरिए अपनी बात या राय रखते हैं। लोग इनके द्वारा बताई बात को भगवान का ही संदेश मानते हैं। माना जाता है कि इगुनगुन से छू जाने से भी व्यक्ति और इगुनगुन, दोनों की मौत हो जाती है, इसलिए लोगों और इगुनगुन के बीच एक निश्चित दूरी बनाकर चलते हैं। इनके समूह के साथ ढोल-नगाड़े बजाने वाले लोग भी होते हैं।
PunjabKesari
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!