बाइडेन की जीत बड़ी उपलब्धि, विदेशियों के प्रति घृणित सोच कारण हारे ट्रंप: रो खन्ना

Edited By Tanuja,Updated: 16 Nov, 2020 01:52 PM

election results a clear repudiation of trump s xenophobia

अमेरिका में एक प्रभावशाली भारतीय-अमेरिकी सांसद ने कहा कि अगले राष्ट्रपति बनने जा रहे जो बाइडन की पांच महत्वपूर्ण राज्यों में जीत जहां  अमेरिकियों के लिए बड़ी उपलब्धि है...

वाशिंगटन: अमेरिका में एक प्रभावशाली भारतीय-अमेरिकी सांसद ने कहा कि अगले राष्ट्रपति बनने जा रहे जो बाइडेन की पांच महत्वपूर्ण राज्यों में जीत जहां  अमेरिकियों के लिए बड़ी उपलब्धि है वहीं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को  ‘विदेशियों और अजनबियों के प्रति घृणित की सोच' (जेनोफोबिया)  के कारण हार का सामना करना पड़ा  है। अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में कांग्रेस के 17वें डिस्ट्रिक्ट कैलिफोर्निया से लगातार तीसरी बार चुने गये रो खन्ना (44) ने विश्वास जताया कि बाइडेन और उप राष्ट्रपति बनने जा रहीं कमला हैरिस का प्रशासन सफल होगा।

 

खन्ना ने  एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘यह अमेरिका और डेमोक्रेटों के लिए बड़ी जीत है।'' उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण पांच राज्यों में मौजूदा राष्ट्रपति के खिलाफ मतदान एक बड़ी उपलब्धि है। खन्ना के मुताबिक बाइडेन ने सभी 50 राज्यों में पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को 2008 में मिले वोटों से अधिक मत (पॉपुलर वोट) हासिल किए हैं। बाइडेन को कुल 7.86 करोड़ मत (पॉपुलर वोट) मिले हैं जबकि रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप को 7.31 करोड़ वोट मिले हैं। ओबामा को 2008 में कुल 6.9 करोड़ वोट मिले थे।

 

अमेरिका के सभी 50 राज्यों से इलेक्टोरल कॉलेज वोटों की ताजा गिनती के अनुसार बाइडेन को 538 इलेक्टोरल कॉलेज वोट में से 306 पर सफलता मिली है जबकि ट्रंप के खाते में 232 आए हैं। ट्रंप ने पेनसिल्वेनिया, नेवाडा, मिशिगन, जॉर्जिया और ऐरिजोना समेत अनेक राज्यों में चुनाव परिणामों को चुनौती दी है। उन्होंने विस्कोन्सिन में पुन: मतगणना की भी मांग की है। खन्ना ने कहा, ‘‘चुनाव परिणाम एक बहुजातीय, बहुनस्ली अमेरिका के दृष्टिकोण तथा कामकाजी और मध्यम वर्गीय अमेरिकियों की मदद वाली नीतियों के खिलाफ ट्रंप की विदेशियों के प्रति घृणा वाली सोच को स्पष्ट रूप से नकारता है।'' 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!