यूरोप के इतिहास की सबसे बड़ी डकैती

Edited By Ashish panwar,Updated: 26 Jan, 2020 11:05 PM

europe banker tax corruption bank of america

दो इंवेस्टमेंट बैंकर ने यूरोप के इतिहास की सबसे बड़ी टैक्स चोरी की है। मार्टिन शील्ड व पॉल मोरा ने ''कम एक्स ट्रेडिंग'' स्कीम के जरिये यूरोप के कई देशों के खजाने से 60 अरब डॉलर (4.2 लाख करोड़ रुपये) की कर चोरी की। इस काम में सैकड़ों बैंकर, निवेशक और...

इंटरनेशनल डेस्कः दो इंवेस्टमेंट बैंकर ने यूरोप के इतिहास की सबसे बड़ी टैक्स चोरी की है। मार्टिन शील्ड व पॉल मोरा ने 'कम एक्स ट्रेडिंग' स्कीम के जरिये यूरोप के कई देशों के खजाने से 60 अरब डॉलर (4.2 लाख करोड़ रुपये) की कर चोरी की। इस काम में सैकड़ों बैंकर, निवेशक और वकीलों ने भी उनका साथ दिया, लेकिन उन्हें पता ही नहीं चला कि आखिर खेल क्या चल रहा है। कर चोरी के इस सनसनीखेज घोटाले को 2006-2011 के बीच अंजाम दिया गया। मार्टिन और पॉल बैंक ऑफ अमेरिका के निवेश बैंकिंग प्रभाग मेरिल लिंच के लिए काम करते थे। 2004 में दोनों की मुलाकात लंदन स्थित मेरिल के दफ्तर में हुई। यहीं पर दोनों ने मिलकर 'कम एक्स ट्रेडिंग' नामक स्कीम शुरू की। इसके तहत निवेशकों को डबल टैक्सेशन यानी दोहरे कराधान से बचाया जाता था।

PunjabKesari

इसका मतलब यह हुआ कि निवेश के चलते होने वाली कमाई पर कम से कम टैक्स लगे और ज्यादा से ज्यादा बचत हो। डिविडेंड टैक्स पेमेंट पर डबल रिफंडदरअसल ब्रिटेन निवासी मार्टिन और न्यूजीलैंड वासी पॉल इतने जानकार और चतुर थे कि डिविडेंड टैक्स पेमेंट पर डबल रिफंड लेते थे। यह पूरा खेल सही टाइमिंग और कानून की कमजोरियों का इस्तेमाल करने वाला था। और इस काम में इन्हें महारत हासिल थी। ज्यादा बचत के कारण 'कम एक्स ट्रेडिंग' का कारोबार तेजी से फैलता गया। दोनों की टैक्स चोरी के इस मकड़जाल में फंसकर जर्मनी को सबसे बड़ा नुकसान हुआ। उसको खजाने को 30 अरब डॉलर (2.1 लाख करोड़ रुपये) का चूना लगा। जर्मनी के बाद फ्रांस 17 अरब डॉलर (1.2 लाख करोड़ रुपये) की टैक्स चोरी का शिकार हुआ। इसके अलावा स्पेन, इटली, बेल्जियम ऑस्टि्रया, नॉर्वे, फिनलैंड, पोलैंड जैसे देशों को भी टैक्स चोरी के चलते भारी नुकसान उठाना पड़ा।

PunjabKesari

दुबई में रह रहे भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक संजय शाह भी कर चोरी की इस वारदात में शामिल रहे। शाह ने भी मार्टिन व पॉल से सीख लेते हुए 'कम एक्स ट्रेडिंग' की तर्ज पर डेनमार्क के सरकारी खजाने पर हाथ साफ किया। उन्होंने डेनमार्क के सरकारी खजाने को 2 अरब डालर (14 हजार करोड़ रुपये) का चूना लगाया। हालांकि शाह ने किसी भी किस्म की धांधली में अपना हाथ होने से साफ इन्कार किया।  यूरोप के इतिहास की इस सबसे बड़ी कर चोरी के इस मामले की सुनवाई फिलहाल बॉन (जर्मनी) की एक अदालत में पिछले वर्ष सितंबर से चल रही है। फरवरी तक चलने वाली अदालती सुनवाई में जर्मन अभियोजकों के सामने सबसे बड़ी चुनौती मार्टिन और पॉल को दोषी साबित करने की है। उन्हें बताना है कि कैसे इस स्कीम के जरिये इतनी बड़ी कर चोरी हो गई।

PunjabKesari

हालांकि सुनवाई कर रहे जज ने पिछले महीने 'कम एक्स ट्रेडिंग' स्कीम को सरकारी खजाने की लूट का सामूहिक प्रयास करार दिया। जर्मन अभियोजकों ने इस मामले में 400 अन्य सदिग्धों की भी शिनाख्त की है। उनको भी अदालत में घसीटने की तैयारी है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!