फेसबुक ने हटाए ईरान से जुड़े सैकड़ों अपुष्ट अकाउंट्स

Edited By Tanuja,Updated: 01 Feb, 2019 06:11 PM

facebook deletes hundreds of  inauthentic  pages linked to iran

फेसबुक ने 20 से अधिक देशों में ईरान के हितों का प्रचार करने के लिए चल रहे ईरान के सैकड़ों ‘‘अपुष्ट’’ अकाउंट्स को हटा दिया है  । दुनिया के सबसे बड़े सोशल नेटवर्क ने गुरुवार को कहा कि...

 

सान फ्रांसिस्कोः फेसबुक ने 20 से अधिक देशों में ईरान के हितों का प्रचार करने के लिए चल रहे ईरान के सैकड़ों ‘‘अपुष्ट’’ अकाउंट्स को हटा दिया है  । दुनिया के सबसे बड़े सोशल नेटवर्क ने गुरुवार को कहा कि उसने ‘‘ईरान से संबद्ध अप्रमाणिक व्यवहार में संलिप्त होने के लिए’’ 783 पेजों, समूहों और अकाउंट्स को हटा दिया है। फेसबुक में साइबर सुरक्षा नीति के प्रमुख नाथैनिएल ग्लीचर ने एक बयान में कहा कि ये पेज 20 विभिन्न देशों में ईरानी हितों का प्रचार करने के लिए चलाए जा रहे अभियानों का हिस्सा थे।

इन पेजों को उन देशों के निवासियों के तौर पर फर्जी आईडी बनाकर चलाया जा रहा था। फेसबुक ने फर्जी अकाउंट्स का इस्तेमाल कर सोशल नेटवर्क का अपने पक्ष में प्रचार करने के प्रयासों पर कार्रवाई की है। ग्लीचर ने कहा, ‘‘हम इस तरह की गतिविधि का पता लगाने और उसे रोकने के लिए लगातार काम कर रहे हैं क्योंकि हम नहीं चाहते कि हमारी सेवाओं का लोगों की राय बदलने के लिए जोड़तोड़ में इस्तेमाल किया जाए। उन्होंने कहा, ‘‘हम इन पेजों, समूहों और अकाउंट्स को उनके व्यवहार के आधार पर हटा रहे हैं ना कि उनके द्वारा पोस्ट की सामग्री के आधार पर। इस मामले में लोगों ने अपने आप को गलत रूप से पेश करने के लिए फर्जी अकाउंट्स का इस्तेमाल किया।’’

ग्लीचर ने बताया कि अकसर फर्जी अकाउंट्स का इस्तेमाल कर अपने आपको स्थानीय बताने वाले उपभोक्ताओं ने इस्राइल-फलस्तीन संबंध और सीरिया तथा यमन में संघर्ष जैसे विषयों पर ईरान की सरकारी मीडिया की खबरों को पोस्ट किया। उन्होंने कहा, ‘‘इस गतिविधि के पीछे के लोगों ने अपनी पहचान छिपाने की कोशिश की लेकिन हमने पाया कि ये अकाउंट्स ईरान से जुड़े हैं।’’ फेसबुक ने कहा कि ये फर्जी अकाउंट्स अफगानिस्तान, अल्बानिया, अल्जीरिया, बहरीन, मिस्र, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, ईरान, इराक, इस्राइल, लीबिया, मैक्सिको, मोरक्को, पाकिस्तान, कतर, सऊदी अरब, सर्बिया, दक्षिण अफ्रीका, स्पेन, सूडान, सीरिया, ट्यूनीशिया, अमेरिका और यमन में चल रहे विचारों को प्रभावित करने के अभियान का हिस्सा थे। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!