Breaking




फ्लोरिडा में घरों का संकट! कतार में खड़े हैं सैकड़ों खाली मकान, लेकिन कोई खरीदार नहीं

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 22 Apr, 2025 09:02 AM

florida has a housing crisis hundreds of empty houses are lined up

फ्लोरिडा के कई शहरों में रियल एस्टेट मार्केट इन दिनों खामोश है। एक समय जो इलाका तेज़ी से बिक रहे घरों और ऊंची कीमतों के लिए जाना जाता था, अब वहां सैकड़ों नए घर खाली खड़े हैं। एक होम बिल्डर साइट पर पहुँचे रिपोर्टर ने देखा कि पूरे इलाके में एक भी...

इंटरनेशनल डेस्क: फ्लोरिडा के कई शहरों में रियल एस्टेट मार्केट इन दिनों खामोश है। एक समय जो इलाका तेज़ी से बिक रहे घरों और ऊंची कीमतों के लिए जाना जाता था, अब वहां सैकड़ों नए घर खाली खड़े हैं। एक होम बिल्डर साइट पर पहुँचे रिपोर्टर ने देखा कि पूरे इलाके में एक भी इंसान नहीं है, सिर्फ खाली घरों की लंबी कतारें हैं। रियल एस्टेट जानकारों का कहना है कि ये स्थिति 2007 की हाउसिंग क्रैश की याद दिला रही है। उस समय फ्लोरिडा में घरों की कीमतें 50% तक गिर गई थीं। अब एक बार फिर वही माहौल बन रहा है। कीमतें स्थिर हैं लेकिन डिमांड गायब है। खासकर $300K–$350K की रेंज वाले नए मकान बिना खरीदार के बाजार में पड़े हुए हैं।

यह भी पढ़ें: Rain Alert: 24, 25 व 26 अप्रैल को इन राज्यों में होगी भीषण बारिश, 50 किमी की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, गिरेगी बिजली, IMD अलर्ट

इन शहरों में सबसे ज्यादा गिरावट

टैम्पा, सेंट पीट, सरसोटा, ब्रैडेंटन, नेपल्स, पाम बे, और पोर्ट सेंट लूसी जैसे शहर सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। यहां मकान बिक नहीं रहे और कीमतों में धीरे-धीरे गिरावट देखी जा रही है। यहां तक कि मियामी जैसे बड़े शहर में भी रियल एस्टेट की चमक फीकी पड़ रही है।
 

यह भी पढ़ें: धरती का आखिरी दिन तय! NASA के वैज्ञानिकों ने बताई तबाही की तारीख, सिर्फ इतने साल और बचे हैं

महामारी के बाद की कीमतें बन गईं बोझ

कोरोना महामारी के दौरान रियल एस्टेट में तेजी से उछाल आया था। लोगों ने ऊंची कीमतों पर घर खरीदे लेकिन अब जब ब्याज दरें ऊंची हैं और आय सीमित है, तब घर अफोर्ड करना मुश्किल हो गया है। स्थानीय खरीदार इन दामों पर घर खरीदने में रुचि नहीं दिखा रहे।

2025 में और बिगड़ सकती है हालत

विशेषज्ञों का मानना है कि अगर यह रुझान जारी रहा तो 2025 में फ्लोरिडा का हाउसिंग मार्केट और खराब हो सकता है। जिन लोगों ने निवेश के उद्देश्य से घर खरीदे हैं या अब उन्हें बेचना चाहते हैं, उन्हें नुकसान उठाना पड़ सकता है। ऐसे में फ्लोरिडा में घर बेचने की सोच रहे लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।

 

 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!