बिल गेट्स का ऐलान, अगले 20 साल में दान करेंगे अपनी पूरी संपत्ति

Edited By Updated: 08 May, 2025 06:22 PM

bill gates announces that he will donate his entire wealth in the next 20 year

बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने जब अपनी 25वीं वर्षगांठ मनाई तो इसके संस्थापक बिल गेट्स ने एक बड़ा और ऐतिहासिक फैसला लिया। उन्होंने ऐलान किया कि आने वाले 20 वर्षों में वे अपनी बची हुई लगभग पूरी संपत्ति दान कर देंगे।

इंटरनेशनल डेस्क: बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने जब अपनी 25वीं वर्षगांठ मनाई तो इसके संस्थापक बिल गेट्स ने एक बड़ा और ऐतिहासिक फैसला लिया। उन्होंने ऐलान किया कि आने वाले 20 वर्षों में वे अपनी बची हुई लगभग पूरी संपत्ति दान कर देंगे। उनका लक्ष्य है कि इस फाउंडेशन के माध्यम से अगले दो दशकों में 200 अरब डॉलर खर्च किए जाएं, जो अब तक के कुल खर्च (100 अरब डॉलर) से दोगुना है। यह घोषणा ऐसे वक्त में आई है, जब दुनियाभर में भू-राजनीतिक तनाव, आर्थिक अनिश्चितता और स्वास्थ्य सेवाओं पर दबाव लगातार बढ़ रहा है। हालांकि बिल गेट्स ने साफ किया कि यह निर्णय किसी मौजूदा संकट की वजह से नहीं लिया गया है बल्कि इसलिए लिया गया है ताकि जब दुनिया को सबसे ज़्यादा ज़रूरत हो तब गेट्स फाउंडेशन की मदद समय पर पहुंचे।

दान का मकसद
बिल गेट्स ने CNBC-TV18 से बातचीत में कहा, "अब समय आ गया है जब दान तेज़ किया जाए, क्योंकि आने वाले समय में दुनिया की जन स्वास्थ्य और विकास प्रणालियों पर भारी दबाव रहेगा।" उन्होंने यह भी जोड़ा कि अल्पकालिक रूप से उन्हें इस बात का दुख है कि अंतरराष्ट्रीय मदद और सहयोग में कमी आई है। उन्होंने कई कम आय वाले देशों में सहायता बजट में कटौती, कर्ज़ का बढ़ना और राजनीतिक अस्थिरता जैसी समस्याओं की ओर इशारा किया, जिससे विकास की गति धीमी हुई है।

बिल गेट्स को अब भी है उम्मीद
बावजूद इसके, बिल गेट्स का मानना है कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रगति संभव है। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य है कि बच्चों की मृत्यु दर को आधे से भी कम किया जाए और संक्रामक बीमारियों में नाटकीय गिरावट लाई जाए। फाउंडेशन आने वाले वर्षों में टीकाकरण, मातृ स्वास्थ्य देखभाल और पोलियो, मलेरिया, तपेदिक जैसी बीमारियों के उन्मूलन पर अपना पूरा ध्यान केंद्रित करेगा।

पिछले 25 वर्षों में क्या बदला?
गेट्स फाउंडेशन के पिछले प्रयासों के कारण दुनियाभर में बचपन में होने वाली मौतों की संख्या 10 मिलियन (1 करोड़) से घटकर 5 मिलियन (50 लाख) से भी कम हो गई है। बिल गेट्स इसे "अभूतपूर्व उपलब्धि" मानते हैं। उन्होंने कहा कि इस बदलाव का हिस्सा बनना उनके लिए गर्व की बात है। लेकिन उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि अगले पाँच साल चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं, क्योंकि GAVI (वैक्सीन गठबंधन) और ग्लोबल फंड जैसे संगठनों को फंडिंग में भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है।

वैक्सीन रिसर्च में बड़ी भूमिका
फाउंडेशन की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है वैक्सीन विकास में योगदान। चाहे मेनिन्जाइटिस के लिए शुरुआती काम हो या रोटावायरस और न्यूमोकोकस जैसी बीमारियों के लिए सस्ती और असरदार वैक्सीन तैयार करना – हर जगह गेट्स फाउंडेशन का प्रभाव रहा है। बिल गेट्स का मानना है कि वैक्सीन को बच्चों तक पहुँचाना एक तार्किक और व्यावहारिक चुनौती जरूर है, लेकिन इसे पार किया जा सकता है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!